in

गुटखा-तंबाकू बैन के बाद लोगों ने खुलकर किया सैनी सरकार का सपोर्ट, कहा- हमेशा.. Haryana News & Updates

गुटखा-तंबाकू बैन के बाद लोगों ने खुलकर किया सैनी सरकार का सपोर्ट, कहा- हमेशा.. Haryana News & Updates

[ad_1]

अंबाला: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब इन उत्पादों का निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पूरी तरह से रोक दी गई है. दरअसल, हरियाणा सरकार ने हाल ही में तंबाकू और गुटखा पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था, जिसे लेकर स्थानीय लोग सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं.

यह कदम सरकार को बहुत पहले उठाना चाहिए था

लोगों का कहना है कि यह कदम सरकार को बहुत पहले उठाना चाहिए था, क्योंकि इससे एक तरफ जहां बीमारियां फैलती हैं, वहीं लोग गुटखा खाने के बाद इधर-उधर थूक देते हैं जिससे गंदगी भी फैलती है. इस बारे में लोकल 18 को जानकारी देते हुए अंबाला निवासी नवीन यादव ने कहा कि सरकार ने जो 1 साल के लिए गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध लगाया है, वह बहुत अच्छी बात है. इन नशे की चीजों को हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर देना चाहिए. इससे लोग बीमार हो रहे हैं और कई मौतें भी इन नशे की चीजों के सेवन से होती हैं.

बदलाव देखने को मिलेगा

अलोक ने बताया कि सरकार ने जो तंबाकू और गुटखा पर 1 साल के लिए प्रतिबंध लगाया है, वह बहुत अच्छी बात है. अक्सर लोग इसे खाने के बाद इधर-उधर थूक देते थे जिससे शहर की सुंदरता भी खराब होती थी. अब इस फैसले के बाद काफी बदलाव देखने को मिलेगा.

कारोबारियों ने किया सपोर्ट

वहीं, तंबाकू और गुटखा का कारोबार करने वाले लोगों का भी कहना है कि बहुत सालों से हम यह कारोबार कर रहे हैं, लेकिन अब जब हरियाणा सरकार ने इसे बंद करने का ऐलान किया है, तो हम इसे बंद कर देंगे. जब इस बारे में अंबाला सीएमओ राकेश सहल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश जैसे भी आएंगे, उसे लेकर अंबाला स्वास्थ्य विभाग काम करेगा.

[ad_2]

हरियाणा में ‘लाडो’ को ‘लक्ष्मी’ देने की योजना लॉन्च, इस तारीख से खटाखट मिलेंगे 2100-2100 रुपये, दफ्तरों के भी नहीं खाने होंगे धक्के Haryana News & Updates

हरियाणा में ‘लाडो’ को ‘लक्ष्मी’ देने की योजना लॉन्च, इस तारीख से खटाखट मिलेंगे 2100-2100 रुपये, दफ्तरों के भी नहीं खाने होंगे धक्के Haryana News & Updates

यूनुस बोले- अभी भारत और बांग्लादेश के बीच समस्याएं हैं:  वो हमारे खिलाफ फेक न्यूज फैलाते; मुझे तालिबानी की तरह दिखाते Today World News

यूनुस बोले- अभी भारत और बांग्लादेश के बीच समस्याएं हैं: वो हमारे खिलाफ फेक न्यूज फैलाते; मुझे तालिबानी की तरह दिखाते Today World News