[ad_1]
WPL 2025 UP vs GG Match Report: वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया है. वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यूपी ने पहले खेलते हुए 143 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात की टीम ने 12 गेंद शेष रहते 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया है. गुजरात की जीत में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान कप्तान एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) का रहा, जिन्होंने बैट से 52 रनों का योगदान दिया और बॉलिंग में भी 2 विकेट चटकाए.
इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. कप्तान एश्ले गार्डनर का यह फैसला सही भी साबित हुआ. गुजरात की घातक गेंदबाजी के आगे यूपी वॉरियर्स ने 78 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान दीप्ति शर्मा और उमा छेत्री की 24 रनों की पारी की बदौलत यूपी की टीम जैसे-तैसे 143 रनों के स्कोर तक पहुंची. गुजरात के लिए गेंदबाजी में प्रिया मिश्रा (Priya Mishra) ने कहर बरपाते हुए 3 विकेट झटके थे.
गुजरात की WPL 2025 में पहली जीत
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात जायंट्स की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि बेथ मूनी और दयालन हेमलता 2 रन के स्कोर तक अपना विकेट गंवा चुकी थीं. मगर इसके बाद लौरा वुल्वार्ट ने कप्तान एश्ली गार्डनर का बखूबी साथ निभाया, लेकिन वुल्वार्ट 22 रन बनाकर आउट हो गईं. गार्डनर ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
उसके बाद हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन ने बहुत शानदार बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहीं. दोनों के बीच 58 रनों की नाबाद साझेदारी ने गुजरात की जीत सुनिश्चित की. हरलीन ने 34 रन और डॉटिन के बल्ले से 18 गेंद में 33 रन की तूफानी पारी निकली. डॉटिन ने अपनी तेजतर्रार पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. यह गुजरात की WPL 2025 में पहली जीत है.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत