in

गुजरात ने अपने घर बुलाकर राजस्थान को पीटा, सुदर्शन के आगे फीका पड़ा हेटमायर का तूफान Today Sports News

गुजरात ने अपने घर बुलाकर राजस्थान को पीटा, सुदर्शन के आगे फीका पड़ा हेटमायर का तूफान Today Sports News
#

[ad_1]

GT vs RR Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया है. अहमदाबाद स्थिति नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में राजस्थान की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और 58 रनों से मुकाबला हार गई. कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने पुरजोर कोशिश की, लेकिन यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा समेत अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे. हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली.

#

दबाव में ढह गई राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में 218 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था. टीम की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि 12 के स्कोर तक यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा अपना विकेट गंवा चुके थे. जायसवाल 6 रन और नितीश मात्र 1 रन बना पाए. संजू सैमसन और रियान पराग ने मिलकर 48 रन जरूर जोड़े, लेकिन पराग 14 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में जहां टीम को ध्रुव जुरेल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, वहां उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले.

राजस्थान की टीम भयंकर संकट में थी. इस बीच संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने 48 रन जोड़े, लेकिन जब टीम की जीत की उम्मीद बंधनी शुरू हुई तब सैमसन 41 रन बनाकर आउट हो गए. 116 के स्कोर तक राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद हेटमायर क्रीज पर कुछ देर टिके रहे, लेकिन अन्य बल्लेबाज आते रहे और जल्दी आउट होकर जाते रहे.

हेटमायर के तूफान पर भारी सुदर्शन का अर्धशतक

साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए 53 गेंद में 82 रन की पारी खेली और यह IPL 2025 में उनकी कुल तीसरी फिफ्टी है. सुदर्शन ने अहमदाबाद में लगातार पांच फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है. इसके जवाब में राजस्थान के लिए शिमरोन हेटमायर ने 32 गेंद में 52 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए. बताते चलें कि इस जीत के साथ गुजरात अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

#

यह भी पढ़ें:

GT vs RR: जो रोहित-विराट-सचिन नहीं कर सके, वो साई सुदर्शन ने कर दिखाया, IPL में ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय

[ad_2]
गुजरात ने अपने घर बुलाकर राजस्थान को पीटा, सुदर्शन के आगे फीका पड़ा हेटमायर का तूफान

Donald Trump raises taxes on Chinese imports to 125%, pauses tariffs on most nations for 90 days Today World News

Donald Trump raises taxes on Chinese imports to 125%, pauses tariffs on most nations for 90 days Today World News

केरल में हर साल 500 बच्चे घर पर हो रहे पैदा, डॉक्टरों ने की सख्त कानून की मांग  – India TV Hindi Politics & News

केरल में हर साल 500 बच्चे घर पर हो रहे पैदा, डॉक्टरों ने की सख्त कानून की मांग – India TV Hindi Politics & News