in

गुजरात टाइटंस के लिए खराब दौर, कहीं खिताब जीतने से चूक ना जाए टीम Today Sports News

गुजरात टाइटंस के लिए खराब दौर, कहीं खिताब जीतने से चूक ना जाए टीम Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
शुभमन गिल

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम इस वक्त आईपीएल अंक तालिका में पहले नंबर पर है। टीम ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम अब अपने लीग चरण के सारे मैच खेल चुकी है। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि टीम लीग फेज टॉप पर ही फिनिश कर पाए। आरसीबी और पंजाब के एक एक मैच बाकी हैं। अगर कोई भी टीम अपना एक मैच भी जीत गई तो गुजरात को नीचे आना पड़ेगा। इतना ही नहीं, मुंबई की टीम भी पहले नंबर पर जीत के बाद पहुंच सकती है। इस बीच जब प्लेऑफ के मैच शुरू होने हैं, उससे ठीक पहले टीम अपने खराब दौर में पहुंच गई है। ऐसे में अब सवाल उठना शुरू हो गया है कि क्या टीम खिताब जीतने से चूक तो नहीं जाएगी। 

गुजरात की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है, गेंदबाजों ने लुटाए खूब सारे रन

गुजरात टाइटंस ने अपने लीग चरण का समापन बैक टू बैक दो हार से किया है। टीम के पास मौका था कि वो दो मैच जीतकर टॉप पर पक्के तौर पर ​फिनिश करती, लेकिन अब उससे ये मौका चला गया है। बाकी टीमों पर निर्भर करेगा कि गुजरात की टीम किस नंबर पर आती है। इस बीच पिछले तीन ही मैचों की बात की जाए तो टीम ने एक मैच जीता है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब खास बात ये है इस दौरान यानी पिछले तीन मैचों में टीम के गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 664 रन खर्च कर दिए हैं। यानी करीब 60 ओवर में साढ़े छह सौ से भी ज्यादा। साथ ही इस दौरान विकेट भी ज्यादा नहीं लिए गए हैं। इससे लगता है कि टीम की गेंदबाजी कमजोर हो गई है। 

अब सीधे प्लेऑफ का मैच खेलेगी गुजरात की टीम

टीम अब सीधे प्लेऑफ के लिए मैदान में उतरेगी, उसे क्वलीफायर खेलने का मौका मिलेगा या फिर एलिमिनेटर खेलेगी, ये आने वाले दिनों में तय होगा। लेकिन जिस तरह से गुजरात के गेंदबाजों का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है, वो टीम के लिए शुभ संकेत तो कतई नहीं हैं। टीम ने साल 2022 में पहली ही बार में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, हालांकि तब हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हुआ करते थे। इसके बाद साल 2023 में गुजरात की टीम फिर से फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन वहां सीएसके से उसे हार मिली और टीम को उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। अब टीम प्लेऑफ में तो है, लेकिन फाइनल तक का सफर तय कर पाएगी कि नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा। 

Latest Cricket News



[ad_2]
गुजरात टाइटंस के लिए खराब दौर, कहीं खिताब जीतने से चूक ना जाए टीम

King Charles III visit to Canada underscores Canada’s sovereignty to Trump Today World News

King Charles III visit to Canada underscores Canada’s sovereignty to Trump Today World News

12,000 रुपये से कम में मिल रहा Oppo का 6000mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन Today Tech News

12,000 रुपये से कम में मिल रहा Oppo का 6000mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन Today Tech News