in

गुकेश नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रहे: वर्ल्ड नंबर-1 कार्लसन ने खिताब जीता; विमेंस में अन्ना मुजीचुक टॉप पर रहीं Today Sports News

गुकेश नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रहे:  वर्ल्ड नंबर-1 कार्लसन ने खिताब जीता; विमेंस में अन्ना मुजीचुक टॉप पर रहीं Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Norway Chess 2025 Result Update; Magnus Carlsen | Gukesh Dommaraju

स्पोर्ट्स डेस्क12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जीत के बाद फैंस के साथ मैग्नस कार्लसन।

वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन ने नॉर्वे चेस 2025 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहे। एक अन्य भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी 5वें स्थान पर रहे।

जीत के बाद कार्लसन ने कहा, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। टूर्नामेंट जीतना राहत की बात है। टूर्नामेंट काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन अंत में सबकुछ अच्छा रहा। गुकेश और अर्जुन के बारे में उन्होंने कहा, सभी बहुत अच्छे हैं। हालांकि, उन्हें अभी भी तैयारी के लिए थोड़ा समय चाहिए। आर्मेनिया में एक टूर्नामेंट चल रहा है, जहां भारत के आर प्रग्गनानंद और अरविंद चिदंबरम ने बहुत अच्छा शतरंज खेला।

गुकेश के खिलाफ हुए मुकाबले में मिली हार को लेकर कार्लसन ने कहा, भले ही यह कोई अच्छी याद नहीं, लेकिन मुकाबला हमेशा याद रहेगा।

#

गुकेश ने छठे राउंड में कॉर्लसन को हराया था भारतीय स्टार डी गुकेश ने छठे राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराया था। गुकेश की क्लासिकल चेस में कार्लसन के खिलाफ पहली जीत हासिल की थी। हार के बाद कार्लसन ने गुस्से में चेस बोर्ड पर मुक्का मारा, जिससे मोहरे बिखर गए। हालांकि बाद उन्होंने गुकेश से माफी मांगी और उनकी पीठ भी थपथपाई। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात नहीं की और चले गए।

विमेंस कैटेगरी में मुजीचुक को मिली जीत विमेंस कैटेगरी में यूक्रेन की ग्रैंडमास्टर अन्ना मुजीचुक ने खिताब जीता। भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी तीसरे और वैशाली रमेशबाबू पांचवें स्थान पर रहीं।

मुजीचुक ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। इस टूर्नामेंट में जीत बहुत मायने रखती है। मुझे लगता है कि यह बड़ी सफलता है। भारत को नई पीढ़ी से कई नए और अच्छे खिलाड़ी मिल रहे हैं, लेकिन पुरानी पीढ़ी में भी कोनेरू हम्पी जैसी दिग्गज रही हैं। मैंने कोनेरू के साथ अपना पहला गेम तब खेला था जब मैं केवल सात साल की थी। उस समय वो 10 साल की थी। यह 28 साल पहले की बात है। मुजीचुक ने कहा कि भारत विमेंस और मेंस दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में कई और खिलाड़ी आएंगे, जिनके खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गुकेश नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रहे: वर्ल्ड नंबर-1 कार्लसन ने खिताब जीता; विमेंस में अन्ना मुजीचुक टॉप पर रहीं

ISI एजेंट के पॉडकास्ट में वर्चुअली जुड़ी थी ज्योति: वीडियो हो रहा वायरल, कहा- पाक की मिट्टी मुझे खींचती है  Latest Haryana News

ISI एजेंट के पॉडकास्ट में वर्चुअली जुड़ी थी ज्योति: वीडियो हो रहा वायरल, कहा- पाक की मिट्टी मुझे खींचती है Latest Haryana News

Haryana: सिरसा के रामपुरा ढिल्लों पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की हत्या, कस्सी से काटी गर्दन Latest Haryana News

Haryana: सिरसा के रामपुरा ढिल्लों पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की हत्या, कस्सी से काटी गर्दन Latest Haryana News