in

गुकेश ने जाग्रेब सुपरयूनाइटेड रैपिड चेस खिताब जीता: अमेरिकी प्लेयर वेस्ली सो को 36 चालों में मात दी, 18 में से 14 पॉइंट हासिल किए Today Sports News

गुकेश ने जाग्रेब सुपरयूनाइटेड रैपिड चेस खिताब जीता:  अमेरिकी प्लेयर वेस्ली सो को 36 चालों में मात दी, 18 में से 14 पॉइंट हासिल किए Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Indian GM D Gukesh Wins Zagreb Rapid Chess Title | Grand Chess Tour 2025

50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुकेश ने टूर्नामेंट में 9 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की, 2 ड्रॉ खेले और एक में हारे।

क्रोएशिया के जाग्रेब शहर में चल रहे सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने रैपिड खिताब जीत लिया है।

यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है और गुकेश ने रैपिड फॉर्मेट में 18 में से 14 पॉइंट अर्जित करके यह खिताब अपने नाम किया।

गुकेश ने आखिरी राउंड में अमेरिकी खिलाड़ी वेस्ली सो को 36 चालों में हराकर रैपिड खिताब अपने नाम किया। गुकेश ने टूर्नामेंट में 9 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की, 2 ड्रॉ रहे और एक में हार का सामना करना पड़ा

टूर्नामेंट में पहला मुकाबला हार गए थे गुकेश गुकेश को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पोलैंड के जान-क्रिस्टॉफ डूडा ने 59 चालों में मात दी थी। इसके बाद गुकेश ने वापसी की। उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और भारत के प्रगनानंद को हराया।

गुकेश ने टूर्नामेंट के चौथे राउंड में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और पांचवें राउंड में अमेरिका के फेबियानो कारुआना को हराया था।

छठे राउंड में गुकेश का मुकाबला नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से हुआ, जिसमें भारतीय ग्रैंडमास्टर ने जीत हासिल की। गुकेश ने कार्लसन को एक महीने के अंदर दूसरी बार हराया है। गुकेश ने कार्लसन को 2 जून को नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में भी हराया था।

जाग्रेब सुपरयूनाइटेड टूर्नामेंट में गुकेश ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराया।

जाग्रेब सुपरयूनाइटेड टूर्नामेंट में गुकेश ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराया।

तीसरे दिन दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे टूर्नामेंट के तीसरे दिन (4 जुलाई) गुकेश के दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे। इस दिन की शुरुआत डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी के खिलाफ ड्रॉ के साथ हुई। उसके बाद क्रोएशिया के खिलाड़ी इवान शारिक के खिलाफ उन्होंने 87 चालों वाला लंबा मुकाबला खेला। यह मैच भी ड्रॉ रहा।

प्रगनानंद ने सिर्फ एक जीत हासिल की इस टूर्नामेंट में प्रगनानंद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ एक जीत इवान शारिक के खिलाफ दर्ज की। वहीं, 7 मुकाबले ड्रॉ खेले, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कुल 9 अंक अर्जित किए। प्रगनानंद बुखारेस्ट फेज में विनर और वारसॉ में तीसरे स्थान पर रह चुके हैं। इससे वह ग्रैंड चेस टूर के ओवरऑल रैंकिंग में अब भी प्रबल दावेदार बने हुए हैं।

कार्लसन और डूडा किस पोजिशन पर रहे मैग्नस कार्लसन ने टूर्नामेंट के आखिरी दिन (4 जुलाई) दिन अमेरिकी प्लेयर फैबियानो कारुआना के खिलाफ जीत से शुरुआत की, लेकिन अगले गेम में नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से ड्रॉ खेलकर वह गुकेश को चुनौती नहीं दे पाए। वहीं, डूडा, जिन्होंने पहले राउंड में गुकेश को हराया था, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरे स्थान पर रहे।

अब टूर्नामेंट का ब्लिट्ज फेज खेला जाएगा इस टूर्नामेंट का ब्लिट्ज चरण शनिवार से शुरू होगा और 6 जुलाई को खत्म होगा। रैपिड और ब्लिट्ज – दोनों फॉर्मेट से अर्जित अंकों के आधार पर ओवरऑल विनर का फैसला होगा।

————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने नंबर वन कार्लसन को फिर हराया:एक महीने में लगातार दूसरी जीत; ग्रैंड चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में दी मात

मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने गुरुवार को क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे ग्रैंड चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को हराया। गुकेश पहले दिन कालर्सन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। अब वर्ल्ड नंबर 1 को हराकर 10 अंकों के साथ बढ़त पर आ गए हैं।

यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। पिछले महीने उन्होंने कार्लसन को नॉर्वे शतरंज में हराया था। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गुकेश ने जाग्रेब सुपरयूनाइटेड रैपिड चेस खिताब जीता: अमेरिकी प्लेयर वेस्ली सो को 36 चालों में मात दी, 18 में से 14 पॉइंट हासिल किए

Haryana: पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, चार ठग गिरफ्तार, दिल्ली से साइब क्राइम को देते थे अंजाम  Latest Haryana News

Haryana: पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, चार ठग गिरफ्तार, दिल्ली से साइब क्राइम को देते थे अंजाम Latest Haryana News

Anupama 4 July 2025  : अनुपमा और राही के रिश्ते में फिर आई खटास, हर कदम पर ख्याति चल रही चाल Latest Entertainment News

Anupama 4 July 2025 : अनुपमा और राही के रिश्ते में फिर आई खटास, हर कदम पर ख्याति चल रही चाल Latest Entertainment News