in

गुकेश की नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार: दूसरे राउंड में अर्जुन ने हराया, अगले दौर में हिकारू से भिड़ेंगे Today Sports News

गुकेश की नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार:  दूसरे राउंड में अर्जुन ने हराया, अगले दौर में हिकारू से भिड़ेंगे Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गेम के दौरान अर्जुन एरिगैसी (बाएं) और डी गुकेश।

मौजूदा वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश की नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025 में शुरुआत बेहद खराब रही। उन्हें शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को खेले गए दूसरे राउंड में उन्हें हमवतन अर्जुन एरिगैसी ने हराया।

इस हार के बाद गुकेश स्टैंडिंग में सबसे निचले छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले, उन्हें पहले राउंड में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

तीसरे राउंड में हिकारू से भिड़ेंगे गुकेश इस जीत से अर्जुन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉप पर अमेरिका के हिकारू नाकामुरा हैं। एक अन्य मुकाबले में हिकारू ने मैग्नस कार्लसन को हरा दिया। तीसरे राउंड में गुकेश का सामना हिकारू से होगा।

तीसरे राउंड में गुकेश का सामना हिकारू नाकामुरा से होगा।

तीसरे राउंड में गुकेश का सामना हिकारू नाकामुरा से होगा।

कौन हैं डी गुकेश? ​​​​​गुकेश डी का पूरा नाम डोम्माराजू गुकेश है। वह चेन्नई के रहने वाले हैं। गुकेश का जन्म चेन्नई में 7 मई 2006 को हुआ था। उन्होंने 7 साल की उम्र में ही शतरंज खेलना शुरू कर दिया था। उन्हें शुरू में भास्कर नागैया ने कोचिंग दी थी।

नागैया इंटरनेशनल चेस खिलाड़ी रहे हैं और चेन्नई में चेस के होम ट्यूटर हैं। इसके बाद विश्वनाथन आनंद ने गुकेश को खेल की जानकारी देने के साथ कोचिंग दी। गुकेश के पिता डॉक्टर हैं और मां पेशे से माइक्रोबायोलॉजिस्‍ट हैं।

गुकेश मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने दिसंबर में सिंगापुर में खेले गए वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से फाइनल में हराकर खिताब जीता था। 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले गुकेश दुनिया के पहले प्लेयर हैं। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था।

गुकेश ने चीनी खिलाड़ी को 14वें गेम में हराकर यह टाइटल जीता था। 25 नवंबर को चैंपियनशिप का फाइनल शुरू हुआ था, 11 दिसंबर तक दोनों के बीच 13 गेम खेले गए।

गुकेश ने चेस ओलिंपियाड भी जिताया था 10 से 23 सितंबर तक पिछले साल बुडापेस्ट में चेस ओलिंपियाड का आयोजन हुआ था। भारत ओपन और विमेंस दोनों कैटेगरी में चैंपियन बना था। ओपन कैटेगरी में गुकेश ने ही फाइनल गेम जीतकर भारत को जीत दिलाई थी।

———————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL प्लेऑफ टीमों में कौन सबसे मजबूत:गुजरात का टॉप ऑर्डर सबसे दमदार

IPL 2025 के लीग मैच समाप्त हो चुके हैं। 29 मई से प्लेऑफ मैच होने वाले हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मोहाली के मुल्लांपुर में क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। इसे जीतने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता का सामना करेगी। एलिमिनेटर 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गुकेश की नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार: दूसरे राउंड में अर्जुन ने हराया, अगले दौर में हिकारू से भिड़ेंगे

पटियाला में रेलवे स्टेशन के पास देश विरोधी नारे लिखे:  पन्नू ने ली जिम्मेदारी; मंदिरों की लाइट बंद करने की धमकी, पुलिस ने नारों को हटाया – Rajpura News Chandigarh News Updates

पटियाला में रेलवे स्टेशन के पास देश विरोधी नारे लिखे: पन्नू ने ली जिम्मेदारी; मंदिरों की लाइट बंद करने की धमकी, पुलिस ने नारों को हटाया – Rajpura News Chandigarh News Updates

थरूर बोले-भारत शांति चाहता है, पाकिस्तान ऐसा नहीं होने देता:  वह उस जमीन को पाना चाहता है जो उसकी है ही नहीं Today World News

थरूर बोले-भारत शांति चाहता है, पाकिस्तान ऐसा नहीं होने देता: वह उस जमीन को पाना चाहता है जो उसकी है ही नहीं Today World News