in

गिल पर रेड को मजीठिया से जाेड़ने पर SAD बोला: ट्रंप की कंपनियों में भी बिक्रम का हिस्सा, एक विजिलेंस टीम अमेरिका भेज दो – Punjab News Chandigarh News Updates

गिल पर रेड को मजीठिया से जाेड़ने पर SAD बोला:  ट्रंप की कंपनियों में भी बिक्रम का हिस्सा, एक विजिलेंस टीम अमेरिका भेज दो – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के सीएम नायब सैनी की अगुवाई में बीजेपी जॉइन करते हुए रणजीत सिंह गिल। फाइल फोटो।

चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम नायब सैनी की अगुवाई में बीजेपी जॉइन करने के करीब 12 घंटे बाद रणजीत सिंह गिल के घर व ठिकानों पर हुई रेड हुई। सरकार ने इसे आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़ा बताया।

.

वहीं, अब इस मामले में शिरोमणि अकाली दल ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। बिक्रम मजीठिया के वकील व सीनियर नेता अर्शदीप सिंह कलेर का कहना है कि सरकार को बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल रहा है।

अब एक नया आरोप लगा दिया कि गिलको के मालिक रणजीत सिंह से मजीठिया का लेन-देन है। उन्होंने चुनौती दी है कि गिलको में मजीठिया का हिस्सा है तो जानकारी सार्वजनिक की जाए। कलेर ने तंज कसते हुए कहा कि एलन मस्क और ट्रंप की कंपनियों में भी मजीठिया का पैसा लगा है। एक विजिलेंस की टीम अब हम अमेरिका भी भेज दो। क्योंकि मुकदमा झूठा है, मिल कुछ नहीं रहा है। ऐसे में मुलाजिम छुट्टी मना आएंगे।

एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर

कलेर ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर उठाए चार सवाल

अनमोल गगन मान ने इस्तीफा क्यों दिया था सरकार ये दावा कर रही है कि रणजीत सिंह गिल के घर रेड बिक्रम सिंह मजीठिया से लेन-देन है। मेरा आम आदमी पार्टी से सवाल है कि रणजीत सिंह गिल को तो पार्टी छोड़े हुए काफी समय हो गया है। पिछले समय में चर्चा थी कि रणजीत सिंह गिल आम आदमी पार्टी में जा रहे हैं। क्या इसी करके क्या विरोध में खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने इस्तीफा दिया था? बाद में उसे मनाया गया।

विजिलेंस का डर दिखाकर सौदेबाजी हो रही थी क्या जो यह पंद्रह से 20 दिन का समय लगा है, उसमें विजिलेंस का डंडा दिखाकर रणजीत सिंह गिल से सौदेबाजी हो रही थी? तो नहीं विजिलेंस की रेड हुई। जब वह बीजेपी में चले गए तो विजिलेंस की टीमें एकदम उनके घर पहुंच गईं। इसमें अकाली दल का विषय नहीं है।

पहले आपने जो मनोहर कहानियां सुनाई थीं 141 करोड़ फॉरेन इन्वेस्टमेंट, 29 मोबाइल — वह अभी तक मिले? फिर कहते थे कि 540 करोड़ क्लियर बॉटल कैपिटल मजीठिया की है। लेकिन अभी तक समन नहीं किए। क्या सरकार डर गई है? पता लग गया है कि यह बहुत बड़ी कंपनी है?

अब कह रहे हैं कि गिलको ग्रुप में मजीठिया का पैसा लगा है अब सारी बीजेपी गिल के पक्ष में आ गई। मैं आम आदमी पार्टी को कहना चाहता हूं कि यह ठीक नहीं है। अब एक ही कहानी बच गई है कि ट्रंप ने जो अमेरिका में इलेक्शन जीती है, एलन मस्क और ट्रंप की कंपनियों में मजीठिया का पैसा लगा है।

एक विजिलेंस की टीम अब हम अमेरिका भी भेज दो। क्योंकि मुकदमा झूठा है, मिल कुछ नहीं रहा है। ऐसे में छुट्टी कर आएंगे। सीएम जी, मजीठिया से ध्यान हटाकर पंजाब की बिगड़ी हुई अमन-कानून स्थिति को दुरुस्त करो। पंजाब की कर्ज की पोटली भारी होती जा रही है। कुछ इसके बारे में भी सोचो।

[ad_2]
गिल पर रेड को मजीठिया से जाेड़ने पर SAD बोला: ट्रंप की कंपनियों में भी बिक्रम का हिस्सा, एक विजिलेंस टीम अमेरिका भेज दो – Punjab News

Sirsa News: हरियाली नहीं बचाएंगे तो भावी पीढ़ियों के लिए शुद्ध हवा और पानी बन जाएगा सपना Latest Haryana News

Sirsa News: हरियाली नहीं बचाएंगे तो भावी पीढ़ियों के लिए शुद्ध हवा और पानी बन जाएगा सपना Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 51 दिनों से चल रहा पानी, नहरें, माइनर और सब माइनर लबालब  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 51 दिनों से चल रहा पानी, नहरें, माइनर और सब माइनर लबालब Latest Haryana News