in

गिल टेस्ट टीम कप्तान के प्रबल दावेदार: रोहित ने टेस्ट से बुधवार को संन्यास लिया था ; सिलेक्शन कमेटी चाहती है युवा कप्तान Today Sports News

गिल टेस्ट टीम कप्तान के प्रबल दावेदार:  रोहित ने टेस्ट से बुधवार को संन्यास लिया था ; सिलेक्शन कमेटी चाहती है युवा कप्तान Today Sports News

[ad_1]

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गिल 2020 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद टीम के नियमित सदस्य हैं।

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल का नाम टेस्ट कप्तान के लिए सबसे आगे चल रहा है। रोहित ने बुधवार को सोशल मीडिया पर टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी। IPL खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है।

भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रहा है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हेडिंग्ले में होगी। क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक गिल का कप्तान बनना तय है। सिलेक्शन कमेटी की इस महीने के आखिर में मीटिंग है। ऐसे में गिल के नाम पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

गिल की दावेदारी की चार मुख्य वजह 1.बुमराह का फिटनेस की वजह से सभी टेस्ट मुकाबले खेलना मुश्किल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम के लिए जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। रोहित के दो टेस्ट में नहीं खेलने पर उन्होंने टीम की अगुआई की थी। बुमराह की दावेदारी में उनकी फिटनेस बाधा बन रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह 2025-2027 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में कुछ टेस्ट खेलने से चूक सकते हैं बुमराह पीठ के दर्द से परेशान हैं। उनकी पीठ की सर्जरी भी हो चुकी है। वह पीठ की दर्द की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे। ।

2. सिलेक्शन कमेटी भविष्य को ध्यान में रखकर कप्तान चुनना चाहती है शुभमन गिल 25 साल के हैं। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी भविष्य को ध्यान में रख कर कप्तान चुनना चाहती है। टीम इंडिया की 2025-2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत इंग्लैंड सीरीज से शुरू होगी।

3. गिल टी-20 में कर चुके हैं टीम इंडिया की कप्तानी गिल ने कभी टेस्ट मैचों या वनडे में कप्तानी नहीं की है, लेकिन उन्होंने पांच टी 20 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने 2024 के मध्य में जिम्बाब्वे के दौरे पर खेले गए सभी मैचों में टीम की कप्तानी की। 5 टी-20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से जीत लिया था। हालांकि उस टीम में टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुके अधिकांश खिलाड़ी उस दौरे में शामिल नहीं किए गए थे। वहीं, वह अभी वर्तमान में टी-20 और वनडे में टीम इंडिया के उप कप्तान हैं।

4.गुजरात टाइटंस के दो साल से कप्तान गिल पिछले दो सीजन से IPL में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हैं। 2024 में गुजरात टीम कुछ खास नहीं कर पाई और पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर थी। वहीं, IPL के इस सीजन में गुजरात प्ले ऑफ में पहुंचने की प्रमुख दावेदारों में शामिल है। गुजरात पॉइंट टेबल में नंबर वन पर काबिज है। 11 मैच के बाद उसके 16 पॉइंट है। उसे 8 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

5.2020 के बाद टेस्ट टीम के नियमित सदस्य गिल ने 2020 में टेस्ट में डेब्यू किया था। तब से वह भारतीय टेस्ट टीम में नियमित रूप से शामिल हैं। उन्होंने अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं ओर 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और सात अर्धशतक शामिल है।

_____________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL का गणित चेन्नई से मिली हार के बाद KKR दूसरों के भरोसे:आज नंबर-1 पर पहुंच सकती है पंजाब; नूर बने टॉप विकेट टेकर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 13 मैच बचे हैं। बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना तीसरा मैच जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ से लगभग बाहर कर दिया। KKR अब बाकी टीमों के भरोसे है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गिल टेस्ट टीम कप्तान के प्रबल दावेदार: रोहित ने टेस्ट से बुधवार को संन्यास लिया था ; सिलेक्शन कमेटी चाहती है युवा कप्तान

States sue the Trump administration for blocking funds for electric vehicle charging Today World News

States sue the Trump administration for blocking funds for electric vehicle charging Today World News

चंडीगढ़ पीड़िता ने कोर्ट में कहा कहानी झूठी आरोपी बरी:  नाबालिग ने कोर्ट में कहा आरोपी को नहीं जानती, भ्रूण से नहीं मिला डीएनए प्रोफाइल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पीड़िता ने कोर्ट में कहा कहानी झूठी आरोपी बरी: नाबालिग ने कोर्ट में कहा आरोपी को नहीं जानती, भ्रूण से नहीं मिला डीएनए प्रोफाइल – Chandigarh News Chandigarh News Updates