गिल की इंग्लैंड में अग्नपरीक्षा! केएल राहुल ने तोड़ा था 31 साल पुराना रिकॉर्ड


हाइलाइट्स

शुभमन गिल ने आईपीएल में ठोके हैं 3 शतक.
आईपीएल में केएल राहुल हुए थे चोट का शिकार.

नई दिल्ली. आईपीएल का रोमांच अब भारत में खत्म हो चुका है. भारतीय प्लेयर्स का फोकस अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर टिका है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए इंग्लैंड में दस्तक दे चुकी है. दोनों टीमों के बीच तकरार इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में होगी. इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की आग उगलती गेंदो का सामना करना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं है. इंग्लैंड की उछाल भरी पिचों पर टीम इंडिया के सलामी बैटर केएल राहुल (KL Rahul) ने एक के बाद एक शानदार पारियों को अंजाम दिया था. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में इन फॉर्म युवा बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) की इंग्लैंड में असली परीक्षा होगी.

केएल राहुल भले ही पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड में उनके बल्ले से रनों की बौछार हो जाती है. जिसे देखते हुए उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम में चुना गया था. केएल राहुल ने पहले 2018 में अपनी पहाड़नुमा पारी से इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए थे. उस दौरान राहुल ने 149 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद साल 2021 में केएल राहुल ने एक बार फिर इंग्लैंड में अपना लोहा मनवाया और लॉर्ड्स के मैदान पर शतक ठोक 31 साल के सूखे को खत्म किया था.

31 साल बाद इंडिया के ओपनर ने ठोका था शतक

लॉर्ड्स के मैदान में केएल राहुल 31 साल बाद शतक ठोकने वाले पहले ओपनर साबित हुए थे. उन्होंने होम टीम के खिलाफ 129 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. जिसके बाद विराट कोहली सहित कई दिग्गज राहुल की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. राहुल से पहले पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स में 1990 में शतक जमाया था. वहीं, अब खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल के पास इंग्लैंड में वापसी करने का शानदार मौका था. लेकिन बदकिस्मती से वह आईपीएल के दौरान गंभीर चोट का शिकार हो गए. जिसके चलते उनका आईपीएल का आधा सीजन और फाइनल दोनों इंजरी की भेंट चढ़ चुके हैं.

शुभमन गिल की अग्नि परीक्षा

केएल राहुल की गैरमौजूदगी में इन फॉर्म ओपनर शुभमन गिल की इंग्लैंड में अग्निपरीक्षा होगी. 23 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत में एक के बाद एक शतकों से विरोधी टीमों के परखच्चे उड़ा दिए, फिर क्या आईपीएल और क्या टीम इंडिया? चारो तरफ शुभमन गिल के शतकों के चर्चे हैं. टेस्ट की बात करें तो शुभमन गिल ने साल 2022 के आखिर में बांग्लादेश में जाकर शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया था. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स में भी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अपनी बैटिंग से खौफ पैदा किया. अब देखना दिलचस्प होगा इंग्लैंड की पिच पर गिल का बल्ला कितना बोलता है.

Tags: IPL 2023, KL Rahul, Shubman gill, WTC Final

.


What do you think?

IPL की ‘अनलकी-चौकड़ी! चार बैटर 99 रन पर रहे नाबाद, इसमें तीन भारत के

नटवरलाल के बाप निकले जयपुर के ये दो शातिर, 400 लोगों को घर का सपना दिखाकर हड़पे लाखों रुपए