Stock Market Today 27 May 2025: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स सुबह करीब सवा नौ बजे 438.58 प्वाइंट यानी 0.53 प्रतिशत नीचे गिरकर 81,739.37 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 129.10 प्वाइंट यानी 0.51 प्रतिशत टूटकर 24,874.35 के स्तर पर आ गया है. बाजार खुलते ही इंडसइंड बैंक के शेयर में 0.04 प्रतिशत की बढ़त दिखी, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर का भाव 1.38 प्रतिशत नीचे चला गया. एक्सिक बैंक के शेयर 1.134 प्रतिशत और एनटीपीसी के शेयरों में 1.32 प्रतिशत की गिरावट आयी. तो वहीं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 1.14 प्रतिशत और Eternal कंपनी का शेयर भी 1.06 प्रतिशत नीचे खिसक गया.
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

आज एलआईसी समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे, जिसका इसके शेयर पर असर देखने को मिल सकता है. इनमें Bosch, भारत डायनामिक्स, एनएमडीसी, जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस, Carraro India, हिन्दुस्तान कॉपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स, राष्ट्रीय कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, त्रिवेणी इंजीनियरिं एंड इंडस्ट्री, इत्यादि शामिल है.
वैश्विक बाजार में मिलाजुला रुख
इस महीने कंपनियों के चौथी तिमाही के आ रहे नतीजे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर योजनाओं का भी बाजार की चाल पर असर होता है और उससे दिशा तय होती है. सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 135.98 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की. जबकि, घरेलू स्थागत निवेशकों ने भी 1,745.72 करोड़ रुपये के शेयर में निवेश किया.
अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो आज यानी मंगलवार को यहां मिलाजुला रुखघ देखने को मिला है. जापान की निक्केई 0.15 प्रतिशत फिसल गया तो वहीं ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स स्थिर रहा. वहीं कोस्पी भी 0.32 प्रतिशत नीचे आ गया. हालांकि, एएसएक्स 200 में रुझान के विपरीत रुख रहा और ये 0.16 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया.
एक दिन पहले बाजार में तेजी
दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बनने की खबर ने सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में नया जोश ला दिया. इसके अलावा, अमेरिका की तरफ से यूरोपीय संघ पर लगाए गए शुल्क को 9 जुलाई तक टालने के कदम ने भी बाजार को बढ़त देने का काम किया. सोमवार को सेंसेक्स 455 अंक चढ़ा, जबकि एनएसई के निफ्टी में 148 अंक की उछाल देखने को मिला है.
शुक्रवार को भी सेंसेक्स में 769.09 अंक और निफ्टी में 243.45 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मॉनसून के समय से पहले आने और भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से सरकार को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए रिकॉर्ड 2.69 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंट देने के ऐलान भी बाजारों में सकारात्मक धारणा को बल दिया है.
Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-27-may-2025-nse-bse-sensex-nifty-latest-updates-here-2951400