in

गिरफ्तार ट्रांसपोर्ट अधिकारी निकला धनकुबेर, 3 बिल्डिंग-3 फ्लैट और 11 प्लॉट का मालिक – India TV Hindi Politics & News

गिरफ्तार ट्रांसपोर्ट अधिकारी निकला धनकुबेर, 3 बिल्डिंग-3 फ्लैट और 11 प्लॉट का मालिक  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : AI/REPRESENTATIVE PIC
परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया गया

भुवनेश्वर: ओडिशा में परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस अधिकारी के पास 3 बहुमंजिला इमारतें, तीन फ्लैट, 11 प्लॉट और एक फार्महाउस जैसी बड़ी संख्या में संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। एक अधिकारी के पास इतनी बड़ी मात्रा में संपत्ति होने की बात सुनकर सभी हैरान हैं।

#

धनकुबेर अधिकारी के पास से क्या-क्या मिला?

  • 3 बहुमंजिला बिल्डिंग
  • 3 फ्लैट
  • 11 प्लॉट
  • एक फॉर्महाउस (14.78 एकड़ में फैला)
  • 11 एकड़ से अधिक की कृषि भूमि
  • 2.1 किलो सोने के बिस्किट और आभूषण
  • एक करोड़ रुपए (जो फ्लैट खरीदने के लिए चुकाए)
  • 17 लाख रुपए का बैंक बैलेंस 
  • 2 कारें 
  • 17.55 लाख रुपये नकद 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सतर्कता अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर गुरुवार को उन्होंने खुर्दा, नयागढ़, पुरी और कटक जिलों में नौ स्थानों पर प्रदीप कुमार मोहंती की संपत्ति और कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की। इसके बाद शुक्रवार को मोहंती को गिरफ्तार कर लिया गया। 

प्रदीप कुमार मोहंती ने साल 1990 में कनिष्ठ मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) के रूप में करियर की शुरुआत की थी। मोहंती अब राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) के कार्यालय में संयुक्त आयुक्त (सड़क सुरक्षा) के रूप में कार्यरत हैं। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने भुवनेश्वर, पुरी और खुर्दा में तीन बहुमंजिला इमारतें, पुरी में दो ‘बेनामी’ फ्लैट, नयागढ़ में 14.78 एकड़ में फैला एक फार्महाउस, भुवनेश्वर, खुर्दा, राणापुर और नयागढ़ में 11 महंगे प्लॉट और 11 एकड़ से अधिक की कृषि भूमि का पता लगाया। 

अधिकारी के मुताबिक, 2.1 किलोग्राम वजनी सोने के बिस्कुट और आभूषण, भुवनेश्वर में आलीशान फ्लैट खरीदने के लिए चुकाए गए एक करोड़ रुपये, 17 लाख रुपये की बैंक जमा राशि, चार पहिया दो वाहन और 17.55 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। 

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने मोहंती के खिलाफ भुवनेश्वर के सतर्कता पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। सतर्कता अधिकारियों का कहना है कि मोहंती ने नहीं बता पाए कि उन्होंने इतनी बड़ी संपत्ति कैसे अर्जित की और इसका स्रोत क्या था। इसी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। (इनपुट: भाषा)

#

Latest India News



[ad_2]
गिरफ्तार ट्रांसपोर्ट अधिकारी निकला धनकुबेर, 3 बिल्डिंग-3 फ्लैट और 11 प्लॉट का मालिक – India TV Hindi

After reports of Elon Musk-Marco Rubio clash, Trump denies it Today World News

After reports of Elon Musk-Marco Rubio clash, Trump denies it Today World News

RBI ने विजनरी फाइनेंसपीयर समेत 4 NBFCs पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है वजह – India TV Hindi Business News & Hub

RBI ने विजनरी फाइनेंसपीयर समेत 4 NBFCs पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है वजह – India TV Hindi Business News & Hub