Share Market: शेयर बाजार में आज जमकर कारोबार हो रहा है. इसके चलते ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी भारी उछाल आया है. BSE में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में दो कारोबारी सेशन में 11 परसेंट तक की तेजी आई है और आज NSE पर यह 2,670 रुपये के अपने अब तक के ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. अकेले शुक्रवार को शेयरों में 8.3 परसेंट की तेजी देखी गई. आज दोपहर 1 बजे के आसपास एनएसई पर कंपनी के 119.72 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हो चुकी थी और कुल 3,120.80 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इस दौरान बीएसई का टोटल मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपये रहा.
बीएसई के ग्रुप ‘A’ में इन्हें सबसे ज्यादा प्रॉफिट
गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड, एल्गी इक्विपमेंट्स लिमिटेड, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और मुथूट फाइनेंस लिमिटेड आज 30 मई 2025 को बीएसई के ‘A’ग्रुप में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियां रहीं. रैलिस इंडिया लिमिटेड के शेयर सुबह 11:46 बजे 10.06 परसेंट की उछाल के साथ 316.2 रुपये पर पहुंच गए. यह स्टॉक बीएसई के ‘A’ग्रुप में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला शेयर रहा. पिछले एक महीने में बीएसई पर अब तक 1.61 लाख शेयरों का कारोबार हुआ है, जबकि औसत दैनिक कारोबार 34602 शेयरों का है.

इतनी बढ़ गई शेयर की कीमत
गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड के शेयर की कीमत 10.04 परसेंट बढ़कर 162.8 रुपये पर पहुंच गई. यह ‘A’ग्रुप में दूसरे सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाला शेयर रहा. एसई पर पिछले एक महीने में कंपनी के 14.66 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसका औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 69666 शेयर रहा.
एलगी इक्विप्मेंट्स लिमिटेड 8.72 परसेंट बढ़कर 542.7 रुपये पर पहुंच गया. यह इस श्रेणी में तीसरा सबसे ज्यादा फायदा में रहा शेयर है. बीएसई पर अब तक 1.47 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि पिछले एक महीने में औसत दैनिक वॉल्यूम 26811 शेयर रहा.
8.48 परसेंट की रफ्तार के साथ सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 70.97 रुपये पर पहुंच गए. यह स्टॉक ‘A’ग्रुप में चौथा सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाला शेयर रहा. बीएसई पर अब तक 632.75 लाख शेयरों का कारोबार हुआ है, जबकि पिछले एक महीने में औसत दैनिक वॉल्यूम 103.57 लाख शेयरों का रहा है.
इस लिस्ट में मुथूट फाइनेंस लिमिटेड का नाम भी शामिल है. 6.96 परसेंट की बढ़त के साथ कंपनी के शेयर 2209.55 रुपये पर पहुंच गए. पिछले एक महीने में बीएसई पर 1.73 लाख शेयरों का कारोबार हुआ है, जबकि औसत दैनिक वॉल्यूम 35310 शेयरों का है.
ग्रुप ‘B’ में इन कंपनियों को हुआ फायदा
वहीं, अगर ग्रुप ‘B’ की बात करें, तो इसमें मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में मनुग्राफ इंडिया लिमिटेड, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, गोकुल रिफॉइल्स एंड सॉल्वेंट लिमिटेड और लिप्सा जेम्स एंड ज्वेलरी लिमिटेड शामिल हैं. सबसे ज्यादा प्रॉफिट लॉर्ड्स क्लोरो अल्कली लिमिटेड को हुआ है. 19.97 परसेंट का हाई जंप लगाकर कंपनी का शेयर प्राइस 168.5 रुपये पर पहुंच गया. बीएसई पर पिछले एक महीने में कंपनी के 5121 शेयरों का कारोबार हुआ है, जबकि औसत दैनिक कारोबार 4598 शेयरों का है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
वाह, ऑफिस हो तो ऐसा! कंपनी के इस अनोखे फैसले से सारे वर्कर्स खुश, इस पहल ने जीत लिया लोगों का दिल
Source: https://www.abplive.com/business/share-market-trading-today-some-companies-in-the-a-and-b-group-of-bse-performed-well-2953583