{“_id”:”677c1c8e4b8e8289f805a0ff”,”slug”:”mega-badminton-tournament-jyoti-first-in-girls-under-13-category-and-priyanshi-first-in-girls-under-15-category-sirsa-news-c-128-1-svns1027-131124-2025-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गा बैडमिंटन टूर्नामेंट : लड़कियों के अंडर 13 में ज्योति व 15 में प्रियांशी प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इंडोर स्टेडियम में एक साथ चलते हुए बैडमिंटन के तीन मुकाबले। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। गांव संतनगर के इंडोर स्टेडियम में श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट ने मैगा बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया। इसमें एक साथ बैडमिंटन के तीन-तीन मुकाबले हुए। इंडोर स्टेडियम में विभिन्न टीमों के बीच बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। लड़कियों के अंडर 13 में ज्योति और अंडर 15 में प्रियांशी प्रथम रही।
जानकारी देते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी व ट्रस्ट सदस्य जितेंद्र ढिल्लों ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा थी। इसलिए रविवार रात 11 बजे तक मुकाबले खिलाड़ियों के बीच चले। गांव संतनगर के सरपंच दल सिंह किलेवाला ने उपस्थिति दर्ज करवाई और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उनके साथ एसडीओ राजेंद्र, पूर्ण सिंह विर्क, अमीर विर्क, गोबिंद सिंह, प्रीतपाल सिंह रंधावा भी मौजूद थे।
सरपंच दल सिंह किलेवाला ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समाजसेवा के साथ-साथ यूथ को नशे से बचाने के प्रयास सराहनीय है। वर्तमान में नशे की प्रवृत्ति बढ़ने के कारण युवा गलत रास्ते पर चलने लगा है। उन्हें खेलों से जोड़कर ही बचाया जा सकता है। इस मौके पर गुरमुख सिंह गैरी कनाडा ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को नकद इनाम के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है।
[ad_2]
गा बैडमिंटन टूर्नामेंट : लड़कियों के अंडर 13 में ज्योति व 15 में प्रियांशी प्रथम