in

गावस्कर के पर्सनालिटी राइट्स केस में दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश: गूगल, मेटा और एक्स से 7 दिन में फोटो हटाने को कहा; जानिए क्या है मामला? Today Sports News

गावस्कर के पर्सनालिटी राइट्स केस में दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश:  गूगल, मेटा और एक्स से 7 दिन में फोटो हटाने को कहा; जानिए क्या है मामला? Today Sports News

[ad_1]

नई दिल्ली51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की याचिका पर पर्सनालिटी राइट्स की रक्षा से जुड़े मामले में सोशल मीडिया मीडियम को सात दिन में कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।

न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने गावस्कर के वकील से कहा कि वह अपनी शिकायतों के संबंध में पहले सोशल मीडिया मध्यस्थों से संपर्क करें।

हाई कोर्ट ने सोशल मीडिया मीडियम को निर्देश दिया कि वे गावस्कर के मुकदमे को IT एक्ट 2021 के तहत एक शिकायत के रूप में स्वीकार करें और 7 दिन में आवश्यक कदम उठाएं। इस एक्ट में सोशल मीडिया से जुड़े दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता शामिल है।

एक दिन पहले फिल्म अभिनेता सलमान खान और तेलुगु अभिनेता जूनियर एनटीआर ने भी अपने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था।

कोर्ट ने कहा-

QuoteImage

अगर सोशल मीडिया मीडियम को गावस्कर द्वारा दिए गए किसी भी ‘वेबलिंक’ को लेकर कोई आपत्ति हो, तो वे उन्हें इसकी जानकारी दें।

QuoteImage

अदालत ने गावस्कर (वादी) को निर्देश दिया कि वे जिन यूआरएल को हटाने का अनुरोध कर रहे हैं, उन्हें 24 घंटे में सोशल मीडिया मीडियम को उपलब्ध कराएं।

क्या है पूरा मामला? गावस्कर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ई-कॉमर्स वेबसाइट द्वारा उनके नाम, तस्वीरें और शख्सियत एवं पहचान के अनधिकृत उपयोग को रोकने तथा पर्सनालिटी राइट्स की रक्षा के लिए हाई कोर्ट का रुख किया था।

पर्सनालिटी राइट्स के तहत किसी व्यक्ति को अपनी तस्वीर, नाम या पहचान की सुरक्षा, उन पर नियंत्रण रखने और उनके उपयोग से लाभ प्राप्त करने का अधिकार होता है।

इन सेलेब्स के पास हैं पर्सनैलिटी राइट्स ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन से पहले इसी साल मई में एक्टर जैकी श्रॉफ भी कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी इमेज और वीडियो बदलकर बिना इजाजत मर्चेंडाइज बेचा जा रहा है। उस समय कोर्ट ने उनके पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स को भी सुरक्षित किया था।

साल 2023 में कोर्ट ने अनिल कपूर की इमेज, वॉयस और उनके ‘झकास’ कैचफ्रेज का गलत इस्तेमाल रोक दिया था। वहीं, नवंबर 2022 में अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की भी सुरक्षा दी गई थी।

यह केस अब डिजिटल युग में सेलिब्रिटीज की प्राइवेसी और पब्लिसिटी राइट्स को लेकर एक अहम मिसाल साबित हो सकता है। अदालत की अगली सुनवाई में यह स्पष्ट होगा कि क्या अदालत तुरंत किसी तरह का अंतरिम आदेश पारित करेगी या नहीं।

ऐश्वर्या-अभिषेक, ऋतिक और करण जौहर अपील कर चुके फिल्म कलाकार ऐश्वर्या राय बच्चन, उनके पति अभिषेक बच्चन और सास जया बच्चन, ऋतिक रोशन और अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, गायक कुमार सानू और तेलुगु अभिनेता ए नागार्जुन ने भी पर्सनालिटी और एडवरटाइजिंग राइट्स की सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट का रुख किया है। अदालत ने उन्हें अंतरिम राहत प्रदान की।

[ad_2]
गावस्कर के पर्सनालिटी राइट्स केस में दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश: गूगल, मेटा और एक्स से 7 दिन में फोटो हटाने को कहा; जानिए क्या है मामला?

डायबिटीज के मरीजों के लिए खुशखबरी, भारत में लॉन्च हुई Ozempic, जानें कीमत और फायदे Health Updates

डायबिटीज के मरीजों के लिए खुशखबरी, भारत में लॉन्च हुई Ozempic, जानें कीमत और फायदे Health Updates

Cabinet approves Bill to hike FDI in insurance sector to 100% Business News & Hub

Cabinet approves Bill to hike FDI in insurance sector to 100% Business News & Hub