in

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर 42% ऊपर ₹750 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹529 था; डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स जैसी प्रिसिजन आइटम बनाती है कंपनी Business News & Hub

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर 42% ऊपर ₹750 पर लिस्ट:  इश्यू प्राइस ₹529 था; डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स जैसी प्रिसिजन आइटम बनाती है कंपनी Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर आज यानी 9 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 41.8% ऊपर 750 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 36.3% ऊपर 721.10 रुपए पर लिस्ट हुआ।

कंपनी ने IPO का इश्यू का प्राइस बैंड 529 रुपए तय किया था। गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग ने इस इश्यू के जरिए टोटल ₹167.93 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसके लिए कंपनी ₹135.34 करोड़ के 2,558,416 फ्रेश शेयर इश्यू किया था।

वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹32.59 करोड़ के 616,000 शेयर बेच रहे थे। यह IPO 2 सितंबर से 4 सितंबर तक निवेशकों के लिए ओपन था। तीन कारोबारी दिनों में यह IPO टोटल 201 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा था। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व थी।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग की स्थापना फरवरी 2009 में हुई थी गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड की स्थापना फरवरी 2009 में हुई थी। कंपनी डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स (DSS), कॉइल और सर्पिल स्प्रिंग्स (CSS) और स्पेशल फास्निंग सॉल्यूशन (SFS) जैसे प्रिसीजन कॉम्पोनेंट्स बनाती है।

कंपनी के प्रोडक्ट इलेक्ट्रिकल, ऑफ-हाइवे इक्विपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और जनरल इंजीनियरिंग के साथ ऑटोमोटिव और रेलवे में इस्तेमाल किए जाते हैं। कंपनी ने जर्मनी, डेनमार्क, चीन, इटली, ब्राजील, अमेरिका, स्वीडन और स्विट्जरलैंड सहित कई देशों में टेक्निकल स्प्रिंग्स और हाई टेंसाइल फास्नर्स सप्लाई करती है।

IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर 42% ऊपर ₹750 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹529 था; डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स जैसी प्रिसिजन आइटम बनाती है कंपनी

अतिक्रमण से चंडीगढ़ बेहालः फुटपाथ-गलियारों तक में सामान, लाइसेंस से कई गुना ज्यादा लग रहीं रेहड़ियां Chandigarh News Updates

अतिक्रमण से चंडीगढ़ बेहालः फुटपाथ-गलियारों तक में सामान, लाइसेंस से कई गुना ज्यादा लग रहीं रेहड़ियां Chandigarh News Updates

बार-बार बीमार तो नहीं पड़ रहे हैं आप? 7 Signs जो बताते हैं कितने हेल्दी हैं आप Health Updates

बार-बार बीमार तो नहीं पड़ रहे हैं आप? 7 Signs जो बताते हैं कितने हेल्दी हैं आप Health Updates