गायन में बीसीएम की रितिका तो नृत्य में दीवांशी, गुरप्रीत, हिमांशी ने मारी बाजी


ख़बर सुनें

अंबाला। श्री आत्मानंद जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एक टैलेंट शो-प्रतिभा 2022 का आयोजन किया। गायन में रितिका, नृत्य में दीवांशी, गुरप्रीत और हिमांशी अव्वल रहे।
शो का शुभारंभ एआईएमटी निदेशक डॉ. चेष्टा कश्यप, अध्यक्ष राजिंद्र जैन, सचिव हितेश जैन, एसए जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीरज बाली, केपीएके पब्लिक स्कूल रेखा गोयल भागी ने किया। इस अवसर पर एसए जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। गायन में बीसीए की रितिका ने पहला, बीसीए-5 के पंकज ने दूसरा व एमबीए के परमन ने तीसरा और पेंटिंग में बीसीए प्रथम के लक्ष्य ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह एमबीए-1 की अनामिका ने दूसरा और बीबीए- 5वीं की प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कविता उच्चारण में बीबीए-1 के शिवांशु ने पहला, बीबीए-1 के अमन ने दूसरा व एमबीए-1 के अजय ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण में बीसीए-5 की सुखवर्षा ने पहला, बीसीए-1 की पारुल ने दूसरा और बीसीए-5 की गायत्री ने तीसरा स्थान हासिल किया।
नृत्य में दीवांशी,गुरप्रीत कौर, हिमांशी ने संयुक्त रूप से पहला, सिमरन सैनी ने दूसरा और हिमानी, आरुषि, अविष्का ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गायत्री और पारुल ने पहला, गगनदीप और हरलीन ने दूसरा व स्नेहा और सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि मिमिक्री में एमबीए-1 के अजय ने पहला, बीसीए-1 की साक्षी ने दूसरा व बीसीए-1 की रंजना ने तीसरा स्थान हासिल किया।

अंबाला। श्री आत्मानंद जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एक टैलेंट शो-प्रतिभा 2022 का आयोजन किया। गायन में रितिका, नृत्य में दीवांशी, गुरप्रीत और हिमांशी अव्वल रहे।

शो का शुभारंभ एआईएमटी निदेशक डॉ. चेष्टा कश्यप, अध्यक्ष राजिंद्र जैन, सचिव हितेश जैन, एसए जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीरज बाली, केपीएके पब्लिक स्कूल रेखा गोयल भागी ने किया। इस अवसर पर एसए जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। गायन में बीसीए की रितिका ने पहला, बीसीए-5 के पंकज ने दूसरा व एमबीए के परमन ने तीसरा और पेंटिंग में बीसीए प्रथम के लक्ष्य ने पहला स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह एमबीए-1 की अनामिका ने दूसरा और बीबीए- 5वीं की प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कविता उच्चारण में बीबीए-1 के शिवांशु ने पहला, बीबीए-1 के अमन ने दूसरा व एमबीए-1 के अजय ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण में बीसीए-5 की सुखवर्षा ने पहला, बीसीए-1 की पारुल ने दूसरा और बीसीए-5 की गायत्री ने तीसरा स्थान हासिल किया।

नृत्य में दीवांशी,गुरप्रीत कौर, हिमांशी ने संयुक्त रूप से पहला, सिमरन सैनी ने दूसरा और हिमानी, आरुषि, अविष्का ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गायत्री और पारुल ने पहला, गगनदीप और हरलीन ने दूसरा व स्नेहा और सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि मिमिक्री में एमबीए-1 के अजय ने पहला, बीसीए-1 की साक्षी ने दूसरा व बीसीए-1 की रंजना ने तीसरा स्थान हासिल किया।

.


What do you think?

मोबाइल छीनने के दोषियों को पांच-पांच साल की सजा

आज से भरे जा सकेंगे पंचायत चुनावों के लिए नामांकन