in

गाजा में ये तो गजब हो गया, हमास के खिलाफ सड़क पर उतरे लाखों गाजावासी; कहा-“हम न युद्ध चाहते हैं न हमास” – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
हमास के विरोध में गाजावासी।

गाजा: गाजावासियों ने पहली बार हमास के खिलाफ भारी विरोध रैली निकाली है। लाखों की संख्या में गाजा के लोग हमास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए हैं। इजरायल और हमास के बीच डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक जारी युद्ध के चलते अब तक 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इजरायल हमास के बीज गाजा सीजफायर टूटने के बाद इजरायली सेना करीब 10 दिनों से फिर उत्तरी और दक्षिणी गाजा पर भीषण बमबारी कर रही है। इसमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में गाजावासी पहली बार युद्ध और हमास दोनों के विरोध में पोस्टर, बैनर के साथ मैदान में आ गए हैं।

गाजा के लोगों का कहना है कि हमें न युद्ध चाहिए और न ही हमास…बड़ी संख्या में हमास आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गाजावासी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एक वीडियो में गाजा में हमास के खिलाफ इस विद्रोह को देखा जा सकता है। एक नए फुटेज में गाजा के बेत लाहिया में बड़े पैमाने पर प्रदर्शनकारियों को दिखाया गया है, जिसमें युद्ध की समाप्ति, हमास के शासन को समाप्त करने और गाजा पट्टी से हमास आतंकियों को हटने की मांग की गई है।

हमास ने किया आंदोलनकारियों का दमन

सफेद झंडे लहराते हुए फिलिस्तीनी सड़कों पर उतर आए। वह युद्ध और हमास शासन दोनों को खत्म करने की मांग करने लगे। गाजावासियों ने हमास के साथ ही साथ अल-जजीरा के खिलाफ भी नारे लगाए। भीड़ ने चिल्लाते हुए कहा, “लोग युद्ध नहीं चाहते, लोग हमास नहीं चाहते।” वहीं हमास ने हमेशा की तरह आंदोलनकारियों का दमन करके उन्हें जवाब दिया। हमास ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया। मगर कुछ लोगों ने पत्थर फेंककर विरोध किया। 

#

इजरायल-हमास में क्यों हुई जंग

गाजा और वेस्ट बैंक को लेकर इजरायल और फिलिस्तीन में दशकों से तनाव चल रहा है। मगर इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने की ताजा वजह हमास आतंकियों द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किया गया हमला था। इस हमले में 1200 इजरायली मारे गए थे और हमास ने 238 लोगों को बंधक बना लिया था। इजरायली सेना ने इसके बाद हमास पर जवाबी हमला शुरू कर दिया। तब से अब तक गाजा में 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए। इसमें हमास के टॉप लीडर इस्माइल हमानिया और याह्या सिनवार समेत उसके अन्य कमांडर और हजारों आतंकी भी मारे जा चुके हैं। इजरायल और हमास में 19 जनवरी 2025 को युद्ध विराम समझौता हुआ था, लेकिन मार्च के पहले हफ्ते में यह समझौता बंधकों की रिहाई को लेकर टूट गया। इसके बाद से इजरायली सेना ने फिर से गाजा पर हमला शुरू कर दिया है। 

Latest World News



[ad_2]
गाजा में ये तो गजब हो गया, हमास के खिलाफ सड़क पर उतरे लाखों गाजावासी; कहा-“हम न युद्ध चाहते हैं न हमास” – India TV Hindi

IMF approves .3 billion loan for Pakistan, frees first tranche of bailout package Today World News

IMF approves $1.3 billion loan for Pakistan, frees first tranche of bailout package Today World News

कप्तान श्रेयस अय्यर को नहीं थी अपने शतक की परवाह, जीत के बाद साथी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा  – India TV Hindi Today Sports News

कप्तान श्रेयस अय्यर को नहीं थी अपने शतक की परवाह, जीत के बाद साथी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा – India TV Hindi Today Sports News