in

गाजा में थम नहीं रहे हमले, ईद पर भी इजरायल ने बरपाया कहर; मारे गए 64 लोग – India TV Hindi Today World News

गाजा में थम नहीं रहे हमले, ईद पर भी इजरायल ने बरपाया कहर; मारे गए 64 लोग – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
गाजा पर इजरायल के हमले

Israel Hamas War: ईद उल फितर को लेकर दुनिया भर में जश्न का माहौल है। हालांकि, गाजा के लोगों के लिए ईद का दिन भी राहत की खबर लेकर नहीं आया है। इजरायल ने ईद के मौके पर भी गाजा पर हमले जारी रखे हैं। इन हमलों में गाजा में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने अलग-अलग इलाकों पर भीषण बमबारी की है जिसमें दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। 

इजरायल ने जारी किया नया फरमान

इस बीच इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफा के अधिकांश हिस्सों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं। सोमवार को जारी किए गए ये आदेश इजरायल द्वारा युद्धविराम समाप्त करने और इस महीने की शुरुआत में हमास के खिलाफ हवाई एवं जमीनी युद्ध को फिर से शुरू करने के बाद आए हैं। 

हमास ने की आलोचना

हमास ने ईद के मौके पर इजरायली हमलों की जमकर आलोचना की है। हमास ने कहा है कि यह हमले इजराइल की गलत सोच को दर्शाते हैं। रविवार को फलस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने 14 लापता इमरजेंसी वर्कर्स के शव बरामद किए हैं। समूह ने बताया है कि पिछले सप्ताह गाजा में इजरायली सेना के हमलों में उनकी मौत हुई थी। गाजा में लोगों का कहना है कि उनके पास खाने के लिए अनाज तक नहीं है और वो किसी तरह जिंदा रहने की कशिश कर रहे हैं। 

गाजा पर इजरायल के हमले

Image Source : AP

गाजा पर इजरायल के हमले

इजरायल ने पेश किया नया प्रस्ताव

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ संघर्ष विराम समझौते को लेकर एक नया प्रस्ताव पेश किया है। नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को अपने हथियार डाल देने चाहिए और युद्धविराम के अंतिम चरण तक पहुंचने के लिए गाजा की सुरक्षा इजरायल को सौंप देनी चाहिए।

ऐसे शुरू हुई जंग

इजरायल और हमास के बीच जंग में 50,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं और 1,13,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इजरायल और हमास के बीच जंग सात अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी, जब हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इजरायल सैन्य कार्रवाई कर रहा है जो लगातार जारी है। 

यह भी पढ़ें:

म्यांमार में जुमे की नमाज के दौरान आया विनाशकारी भूकंप, 700 से अधिक नमाजियों की हुई मौत

म्यांमार में 300 से अधिक परमाणु बमों जितनी ताकत से कांपी धरती, अमेरिकी भूविज्ञानी ने दी चेतवानी

#

Latest World News



[ad_2]
गाजा में थम नहीं रहे हमले, ईद पर भी इजरायल ने बरपाया कहर; मारे गए 64 लोग – India TV Hindi

फ्लेमिंग ने बताई धोनी के निचले बैटिंग ऑर्डर की वजह:  CSK कोच बोले- घुटना और शरीर पहले जैसा नहीं, 10 ओवर बैटिंग मुश्किल Today Sports News

फ्लेमिंग ने बताई धोनी के निचले बैटिंग ऑर्डर की वजह: CSK कोच बोले- घुटना और शरीर पहले जैसा नहीं, 10 ओवर बैटिंग मुश्किल Today Sports News

Ghibli Trend से उड़ी Sam Altman की नींद, लोगों से करनी पड़ी अपील, कहा- बरतें संयम – India TV Hindi Today Tech News

Ghibli Trend से उड़ी Sam Altman की नींद, लोगों से करनी पड़ी अपील, कहा- बरतें संयम – India TV Hindi Today Tech News