in

गाजा में इजरायल का हवाई हमला, 22 बच्चों समेत 70 लोगों की मौत Today World News

गाजा में इजरायल का हवाई हमला,  22 बच्चों समेत 70 लोगों की मौत Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
गाजा

दीर-अल बला(गाजा पट्टी): गाजा में इजरायल के एयरस्ट्राइक से भारी तबाही हो रही है।  उत्तरी और दक्षिणी गाजा में हवाई हमलों में कम से कम 70 लोग मारे गए, जिनमें लगभग दो दर्जन बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय अस्पताल के कर्मियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हमले से एक दिन पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कहा था कि हमास की हार से पहले वह फलस्तीनी क्षेत्र पर इजरायली हमलों को रोकने का सवाल ही नहीं है। अस्पतालों और गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अकेले उत्तरी गाजा के जबालिया के आसपास हुए हमलों में 22 बच्चों सहित कम से कम 50 लोग मारे गए हैं। ये हमले अमेरिका की मध्यस्थता से हुए समझौते के तहत हमास द्वारा एक इजराइली-अमेरिकी बंधक को रिहा किए जाने के एक दिन बाद और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सऊदी अरब यात्रा के बीच हुए हैं। 

इलाका खाली करने की चेतावनी

इजरायली सेना ने हमलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि सेना ने मंगलवार देर रात जबालिया के निवासियों को क्षेत्र खाली करने की चेतावनी दी थी, जहां “रॉकेट लांचर समेत हमास के बुनियादी ढांचे मौजूद हैं।” जबालिया में बचावकर्मियों ने मृत बच्चों के शवों को निकालने के लिए हाथ से चलने वाले औजारों का उपयोग कर ढही हुई इमारत के मलबे को हटाया। इजरायल ने गाजा में अभियान तेज करने की चेतावनी दी है। 

बड़ी ताकत के साथ गाजा में दाखिल होंगे

मंगलवार को नेतन्याहू के कार्यालय की ओर जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि इजराइली सेना वादे के अनुसार, बलों की संख्या बढ़ाने से बस कुछ ही दिन दूर है और वे हमास को खत्म करने के “मिशन को पूरा करने के लिए बड़ी ताकत के साथ गाजा में प्रवेश करेंगे।” यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब ऐसी उम्मीद है कि ट्रंप की पश्चिम एशिया यात्रा के दौरान युद्ध विराम समझौता हो सकता है या गाजा को मानवीय सहायता प्रदान की जा सकती है।इस क्षेत्र पर इजराइल की नाकेबंदी अब तीसरे महीने में प्रवेश कर गई है। युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास के नेतृत्व वाले चरमपंथियों ने 2023 में दक्षिणी इजराइल में घुसपैठ करके 1,200 लोगों को मार डाला। 

52,928 से अधिक फलस्तीनी मारे गए

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के जवाबी हमले में 52,928 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हालांकि, मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि कितने लड़ाके थे। मंत्रालय ने कहा कि 18 मार्च को इजराइल द्वारा युद्ध विराम तोड़ने के बाद से लगभग 3,000 लोग मारे गए हैं। इजराइली मीडिया ने बताया कि मंगलवार को खान यूनिस के एक अस्पताल पर किये गए हमले का एक लक्ष्य मोहम्मद सिनवार था, जो मारे गए हमास नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई है। याह्या को पिछले साल अक्टूबर में इजराइली सेना ने मार गिराया था। सेना ने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है और केवल इतना कहा कि उसने हमास के ‘कमान और नियंत्रण केंद्र ’ को निशाना बनाया था, जो यूरोपीय अस्पताल के नीचे स्थित था। मोहम्मद सिनवार को गाजा में हमास का शीर्ष सैन्य नेता माना जाता है। पिछले दशकों में इजराइल ने कई बार उनकी हत्या की कोशिश की है। 

#

एम्बुलेंस अब अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे

गाजा में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हमले से हुए नुकसान के कारण एम्बुलेंस अब अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिसके कारण अस्पताल को सर्जिकल ऑपरेशन भी स्थगित करना पड़ा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय में फील्ड हॉस्पिटल्स के महानिदेशक डॉ.मारवान अल-हम्स ने बताया कि हमले से अस्पताल के पानी और सीवेज प्रणाली ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि इजराइली सेना ने अस्पताल तक पहुंचने का रास्ता साफ करने के लिए लाए गए बुलडोजर को भी निशाना बनाया। फ्रांस ने गाजा में मानवीय सहायता कर्मियों पर इजराइल की नाकेबंदी की निंदा की। अंतरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस सप्ताह के प्रारंभ में कड़ी चेतावनी जारी की थी कि यदि इजराइल ने नाकेबंदी नहीं हटाई तथा सैन्य अभियान नहीं रोका तो गाजा पट्टी में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गाजा में सहायता पहुंचाए जाने से रोकने के नेतन्याहू के फैसले की कड़ी निंदा की और इसे “अपमानजनक” बताया। मैक्रों ने मंगलवार शाम टीएफ1 राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा, “बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार आज जो कर रही है, वह अस्वीकार्य है। दवाएं खत्म हो चुकी हैं। हम घायलों को गाजा से बाहर नहीं निकाल सकते। चिकित्सक वहां नहीं जा सकते। वह जो कर रहे हैं, अपमानजनक है।” उन्होंने मानवीय सहायता की आपूर्ति के लिए गाजा सीमा को पुनः खोलने का आह्वान किया। (भाषा)

Latest World News



[ad_2]
गाजा में इजरायल का हवाई हमला, 22 बच्चों समेत 70 लोगों की मौत

1.5 टन AC की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart के ऑफर से 55% सस्ते में खरीदने का मौका Today Tech News

1.5 टन AC की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart के ऑफर से 55% सस्ते में खरीदने का मौका Today Tech News

डॉलर के मुकाबले मजबूत बंद हुआ रुपया, अब 1 Dollar की कीमत इतने रुपये Business News & Hub

डॉलर के मुकाबले मजबूत बंद हुआ रुपया, अब 1 Dollar की कीमत इतने रुपये Business News & Hub