[ad_1]
गाजा में हमास की मौजूदगी
Israel Ceasefire Offer: इजरायल गाजा में लगातार भीषण हमले कर रहा है। इजरायल ने साफ कहा है कि हमले तक तक नहीं रुकेंगे जब तक वह अपने लक्ष्यों को पूरा नहीं कर लेता है। इस बीच हमास की तरफ से कहा गया है कि इजरायल ने 45 दिनों के युद्ध विराम की पेशकश की है, बशर्ते वह गाजा में बंधक बनाए गए शेष आधे लोगों को रिहा कर दे। हमास के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि इजरायल ने यह भी मांग की है गाजा में जंग को खत्म करने के लिए हमास हथियार छोड़ दे।
हमास ने क्या बताया?
हमास के अधिकारी ने कहा कि मिस्र के मध्यस्थों ने इजरायल के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। समझौते के पहले सप्ताह में आधे बंधकों को रिहा करना होगा, कम से कम 45 दिनों के लिए युद्ध विराम लागू रहेगा और इस दौरान गाजा में मानवीय सहायता की पहुंच को बहाल किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि हमास के वार्ताकार कतर जा रहे हैं, जहां समूह का कार्यालय है और इजरायल के साथ वार्ता आयोजित की गई है। इजरायल ने हमास के बयान पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है।
अब कितने हैं बंधक
अधिकारी ने कहा, “हमास ने मध्यस्थों को सूचित किया कि वह किसी भी प्रस्ताव पर सहमत होने के लिए तैयार है, जिसमें स्थायी युद्ध विराम, गाजा पट्टी से इजरायल की पूरी वापसी और सहायता का प्रवेश शामिल है।” गाजा में अभी भी करीब 58 लोग बंधक हैं, जिनमें से 34 के बारे में इजरायली सेना का कहना है कि उनकी मौत हे चुकी है।
जंग में गाजा का हाल
गाजा में बिगड़ रहे हैं हालात
इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी थी कि गाजा का मानवीय संकट नियंत्रण से बाहर हो रहा है। कई सप्ताह से क्षेत्र में कोई सहायता नहीं पहुंच रही है और स्थितियां तेजी से बिगड़ रही हैं। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि चिकित्सा आपूर्ति, ईंधन, पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी है। गाजा में लोग बेहद बुरे हाल में रहने को मजबूर हैं। हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर आतंकी हमला किया था जिसके बाद जंग शुरू हुई थी जो अब भी जारी है।
यह भी पढ़ें:
ट्रंप ने ईरान को फिर दी चेतावनी, बोले ‘परमाणु हथियारों को भूल जाओ नहीं तो करेंगे हमला’
नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने मचाया खूनी उत्पात, कम से कम 40 लोगों का बेरहमी से किया कत्ल
[ad_2]
गाजा पर हमले रोकने के लिए इजरायल ने रखी शर्त, अब क्या करेगा हमास? – India TV Hindi