in

गाजा पर कब्जा, ट्रम्प का 3 दिन में दूसरा बयान: कहा- फिलिस्तिनियों को मिस्र-जॉर्डन भेजा जाए; इजराइल बोला- गाजा छोड़ने में हमारी सेना मदद करेगी Today World News

गाजा पर कब्जा, ट्रम्प का 3 दिन में दूसरा बयान:  कहा- फिलिस्तिनियों को मिस्र-जॉर्डन भेजा जाए; इजराइल बोला- गाजा छोड़ने में हमारी सेना मदद करेगी Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वॉशिंगटन डीसी में गुरुवार को एक कार्यक्रम में ट्रम्प ने भाषण दिया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 3 दिन में दूसरी बार गाजा पर कंट्रोल करने वाला बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कहा कि वे चाहते हैं कि फिलिस्तीनियों को गाजा से निकालकर मिस्र और जॉर्डन भेजा जाए और गाजा का फिर से निर्माण किया जाए।

ट्रम्प ने कहा कि संघर्ष के अंत में इजराइल, गाजा पट्टी को अमेरिका के हवाले कर देगा। उन्होंने कहा अमेरिका, गाजा में विकास करेगा और यहां शानदार घर बनाएगा। इसके लिए वहां पर अमेरिकी सैनिकों की जरूरत नहीं होगी।

ट्रम्प की घोषणा के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने सेना को इससे जुड़ा प्लान तैयार करने को कहा है। काट्ज ने कहा कि जो गाजावासी खुद ही गाजा छोड़ना चाहते हैं, इजराइली सेना उनकी मदद करेगी।

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने सेना से गाजा छोड़ने वाले लोगों के लिए 'वोलंटरी डिपार्चर ऑफ गाजा पॉपुलेशन' प्लान तैयार करने को कहा।

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने सेना से गाजा छोड़ने वाले लोगों के लिए ‘वोलंटरी डिपार्चर ऑफ गाजा पॉपुलेशन’ प्लान तैयार करने को कहा।

हमास ने इमरजेंसी समिट बुलाने की मांग की ट्रम्प के इस बयान के बाद गाजा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। वहीं, हमास ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है। हमास के प्रवक्ता हजम कासिम ने कहा कि अमेरिका का प्लान गाजा पर कब्जा करना है, हम यह कभी कामयाब नहीं होने देंगे।

कासिम ने कहा कि गाजा फिलिस्तीनियों का है और वे वहां से कहीं नहीं जाएंगे। हमें गाजा को चलाने के लिए किसी देश की जरूरत नहीं है। कासिम ने कहा कि ट्रम्प ने फिर से गाजा पर कब्जा करने की मंशा जाहिर की है। हमास चाहता है कि अरब देश मिलकर इसके खिलाफ एक इमरजेंसी समिट का आयोजन करें।

ट्रम्प के बयान के कुछ ही देर बाद मिस्र ने कहा कि गाजा से फिलिस्तीनियों को बाहर करने वाले किसी भी प्रस्ताव के वे खिलाफ हैं। वे इसका कभी हिस्सा नहीं बनेंगे।

सऊदी अरब के पूर्व खुफिया चीफ तुर्की अल-फैसल ने कहा कि ट्रम्प ने इजराइल को खुश करने के लिए पागलपन भरा बयान दिया है। इससे गाजा में और संघर्ष छिड़ेगा और ज्यादा खून बहेगा और ज्यादा तबाही मचेगी। उन्होंने इंटरनेशनल कम्युनिटी से इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की अपील की।

इजराइल ने ट्रम्प के बयान का समर्थन किया इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रम्प के बयान का समर्थन किया और कहा कि यह काबिलेतारीफ है। नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि गाजा को लेकर यह सबसे अच्छा आइडिया है, जो उन्होंने सुना है। इसे लागू किया जाना चाहिए। इससे सभी को फायदा पहुंचेगा।

इससे पहले अमेरिका दौरे पर पहुंचे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान ट्रम्प ने कहा कि गाजा में तबाही के कारण फिलिस्तीनियों के पास वहां से जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

ट्रम्प ने कहा कि गाजा को फिर से बसाने के बजाय फिलिस्तीनियों को किसी नई जगह पर बसाना बेहतर होगा अगर सही जगह मिल जाए और वहां अच्छे घर बना दिए जाएं, तो यह गाजा लौटने से बेहतर होगा। नेतन्याहू ने ट्रम्प के इस प्लान का सपोर्ट करते हुए कहा कि यह प्लान इतिहास बदल सकता है।

नेतन्याहू ने कहा कि जो भी गाजावासी जाना चाहते हैं, उन्हें जाने देना चाहिए। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जिस देश में उन्हें शरण मिले वहां वे जा सकते हैं, और फिर वापस आ भी सकते हैं।

………………………………………..

ट्रम्प और गाजा से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प बोले- अमेरिका गाजा पर कब्जा करके री-डेवलप करेगा:इजराइली PM ने सपोर्ट किया, कहा- वहां हमास को खत्म करने समेत हमारे 3 टारगेट

अमेरिका दौरे पर पहुंचे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान ट्रम्प ने कहा कि गाजा में तबाही के कारण फिलिस्तीनियों के पास वहां से जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गाजा पर कब्जा, ट्रम्प का 3 दिन में दूसरा बयान: कहा- फिलिस्तिनियों को मिस्र-जॉर्डन भेजा जाए; इजराइल बोला- गाजा छोड़ने में हमारी सेना मदद करेगी

Byju’s suspended RP, former promoters move appellate tribunal NCLAT Business News & Hub

Byju’s suspended RP, former promoters move appellate tribunal NCLAT Business News & Hub

IPL से पहले धोनी के घर के बाहर लगातार लग रहा फैंस का जमावड़ा, जानिए क्या है वजह Today Sports News

IPL से पहले धोनी के घर के बाहर लगातार लग रहा फैंस का जमावड़ा, जानिए क्या है वजह Today Sports News