in

गाजा पट्टी पर ट्रंप के दिए बयान का दिखने लगा असर, सऊदी अरब ने भी साफ कर दिया अपना रुख – India TV Hindi Today World News

गाजा पट्टी पर ट्रंप के दिए बयान का दिखने लगा असर, सऊदी अरब ने भी साफ कर दिया अपना रुख – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

दुबई: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से गाजा पट्टी को लेकर जो कुछ कहा गया है उसके बाद इसे लेकर प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। गाजा पट्टी पर कब्जा करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुझाव पर मध्यपूर्व से रिएक्शन सामने आया है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी करके कड़े शब्दों में कहा कि एक स्वतंत्र फलस्तीनी राष्ट्र का वह लंबे समय से आह्वान करता रहा है और उसका यह रुख ‘दृढ़ और अटूट’ है। 

सऊदी अरब का स्पष्ट रुख

बयान के मुताबिक, सऊदी अरब के ‘क्राउन प्रिंस’ मोहम्मद बिन सलमान (जो देश के वास्तविक शासक हैं) ने कहा है कि उनका देश पूर्वी यरुशलम को राजधानी बनाकर एक स्वतंत्र फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना की दिशा में अपने काम को नहीं रोकेगा और सऊदी अरब इसके बिना इजरायल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित नहीं करेगा। सऊदी अरब एक सुरक्षा समझौते और अन्य शर्तों के बदले इजरायल को राजनयिक रूप से मान्यता देने के समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है। 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने क्या कहा?

गाजा को लेकर ट्रंप के बयान पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस का कहना है कि उनकी सरकार मध्य पूर्व में दो-राष्ट्र समाधान का समर्थन करना जारी रखेगी जहां इजरायल और फलस्तीन के लोग शांति और सुरक्षा के साथ रह सकें। अल्बनीस ने कहा, ‘‘हमने युद्ध विराम का समर्थन किया है, हमने बंधकों को रिहा करने का समर्थन किया है और हमने गाजा में सहायता पहुंचाने का समर्थन किया है।’’ न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह लंबे समय से दो-राष्ट्र समाधान का समर्थक रहा है जिसका रिकॉर्ड भी है। बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड लाए गए हर प्रस्ताव पर टिप्पणी नहीं करेगा।

‘गाजा पट्टी को अपने अधीन लेगा अमेरिका’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्याशित ऐलान करते हुए कहा है कि अमेरिका ‘गाजा पट्टी को अपने अधीन लेगा’, ‘इस पर अधिकार करेगा’ और वहां आर्थिक विकास करेगा जिससे लोगों के लिए बड़ी संख्या में रोजगार और आवास’’ उपलब्ध होंगे। ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बातें कही हैं। ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि अमेरिका उस जगह को विकसित करेगा। हालांकि, इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी कि वहां किसे रहने की अनुमति दी जाएगी। (एपी)

यह भी पढ़ें:

ट्रंप बोले ‘गाजा पट्टी को अपने अधीन लेगा अमेरिका’, भड़क गया हमास; जानें क्या कहा

‘ईरान मेरी हत्या करता है तो उसे तबाह कर दिया जाए’ डोनाल्ड ट्रंप ने दी खुली धमकी

Latest World News



[ad_2]
गाजा पट्टी पर ट्रंप के दिए बयान का दिखने लगा असर, सऊदी अरब ने भी साफ कर दिया अपना रुख – India TV Hindi

China says willing to work with EU on ‘global challenges’ Today World News

China says willing to work with EU on ‘global challenges’ Today World News

‘Hurry Up Tomorrow’ trailer: The Weeknd is a troubled pop star held hostage by Jenna Ortega Latest Entertainment News

‘Hurry Up Tomorrow’ trailer: The Weeknd is a troubled pop star held hostage by Jenna Ortega Latest Entertainment News