गांव रत्ताखेड़ा में विवादित जमीन को लेकर टकराव के हालात


ख़बर सुनें

समैन। टोहाना खंड के गांव रत्ताखेड़ा में विवादित जमीन पर चहारदीवारी के निर्माण कराने को लेकर शनिवार की सुबह करीब आठ बजे दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। गांव में दो पक्षों के बीच टकराव के हालात बनते ही तनाव व्याप्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। गांव में स्थिति पर नियंत्रण के लिए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। टोहाना के डीएसपी शाकिर हुसैन, रतिया के डीएसपी शुक्रपाल सिरसवाल व फतेहाबाद से डीएसपी चंद्रपाल मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। अधिकारियों के हस्तक्षेप पर दोनों पक्ष करीब पांच घंटे की बातचीत के विवाद पर विराम लगाने के लिए सहमत हो गया।
बताया जाता है कि गांव रत्ताखेड़ा में गुरुद्वारे के साथ दो कनाल जगह है। इस जगह पर गांव के एक पक्ष के लोग उपले बनाते हैं और कूड़ा करकट भी डालते हैं। शनिवार सुबह करीब आठ बजे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े सदस्यों ने विवादित दो कनाल जगह पर गुरुद्वारे की जमीन में शामिल करने के लिए चहारदीवारी का निर्माण कराना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दूसरे पक्ष ने चहारदीवारी के निर्माण पर एतराज जताया। दोनों पक्षों के बीच टकराव के हालात पैदा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में टोहाना, रतिया, भूना व फतेहाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची व स्थिति को संभाला। प्रशासन ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने पहल शुरू की। सबसे पहले इस समस्या के समाधान के लिए दोनों पक्षों से दस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें दोनों पक्षों से पांच-पांच सदस्य शामिल रहे। प्रशासन ने कहा कि जिन ग्रामीणों का इस दो कनाल जगह पर कब्जा है, उन्हें इस जमीन के बदले गांव में दूसरी जगह दे दी जाए। इस मसले पर दोनों पक्षों को सहमत करने के लिए करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत हुई। आखिरकार शाम करीब 5.30 बजे दोनों पक्षों के लोग सहमत हो गए कि विवादित जगह गुरुद्वारे में शामिल होगी।
टोहाना के डीएसपी शाकिर हुसैन व रतिया के डीएसपी शुक्रपाल सिरसवाल ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि जिस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में तनाव था। उसको लेकर दोनों में आपसी सहमति हो गई है। फिलहाल दोनों में इस बात को लेकर आपसी सहमति बनी है कि विवादित जमीन गुरुद्वारे की जमीन में शामिल होगी। इसके बदले दूसरे पक्ष को गांव में अन्य जगह पर जमीन मिलेगी। दोनों पक्ष गांव में पहले की तरह अपना आपसी भाईचारा बनाकर रहेंगे।

समैन। टोहाना खंड के गांव रत्ताखेड़ा में विवादित जमीन पर चहारदीवारी के निर्माण कराने को लेकर शनिवार की सुबह करीब आठ बजे दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। गांव में दो पक्षों के बीच टकराव के हालात बनते ही तनाव व्याप्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। गांव में स्थिति पर नियंत्रण के लिए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। टोहाना के डीएसपी शाकिर हुसैन, रतिया के डीएसपी शुक्रपाल सिरसवाल व फतेहाबाद से डीएसपी चंद्रपाल मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। अधिकारियों के हस्तक्षेप पर दोनों पक्ष करीब पांच घंटे की बातचीत के विवाद पर विराम लगाने के लिए सहमत हो गया।

बताया जाता है कि गांव रत्ताखेड़ा में गुरुद्वारे के साथ दो कनाल जगह है। इस जगह पर गांव के एक पक्ष के लोग उपले बनाते हैं और कूड़ा करकट भी डालते हैं। शनिवार सुबह करीब आठ बजे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े सदस्यों ने विवादित दो कनाल जगह पर गुरुद्वारे की जमीन में शामिल करने के लिए चहारदीवारी का निर्माण कराना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दूसरे पक्ष ने चहारदीवारी के निर्माण पर एतराज जताया। दोनों पक्षों के बीच टकराव के हालात पैदा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में टोहाना, रतिया, भूना व फतेहाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची व स्थिति को संभाला। प्रशासन ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने पहल शुरू की। सबसे पहले इस समस्या के समाधान के लिए दोनों पक्षों से दस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें दोनों पक्षों से पांच-पांच सदस्य शामिल रहे। प्रशासन ने कहा कि जिन ग्रामीणों का इस दो कनाल जगह पर कब्जा है, उन्हें इस जमीन के बदले गांव में दूसरी जगह दे दी जाए। इस मसले पर दोनों पक्षों को सहमत करने के लिए करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत हुई। आखिरकार शाम करीब 5.30 बजे दोनों पक्षों के लोग सहमत हो गए कि विवादित जगह गुरुद्वारे में शामिल होगी।

टोहाना के डीएसपी शाकिर हुसैन व रतिया के डीएसपी शुक्रपाल सिरसवाल ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि जिस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में तनाव था। उसको लेकर दोनों में आपसी सहमति हो गई है। फिलहाल दोनों में इस बात को लेकर आपसी सहमति बनी है कि विवादित जमीन गुरुद्वारे की जमीन में शामिल होगी। इसके बदले दूसरे पक्ष को गांव में अन्य जगह पर जमीन मिलेगी। दोनों पक्ष गांव में पहले की तरह अपना आपसी भाईचारा बनाकर रहेंगे।

.


What do you think?

10 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार

रेलवे ने इंटरसिटी एक्सप्रेस में तीन कोच बढ़ाए