{“_id”:”67d5cfa9975af75ee40ea597″,”slug”:”villagers-should-cooperate-in-making-the-village-crime-and-drug-free-dsp-rewari-news-c-198-1-rew1001-216524-2025-03-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गांव को अपराध व नशामुक्त बनाने में सहयोग करें ग्रामीण : डीएसपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 16 Mar 2025 12:36 AM IST
फोटो: 18रेवाड़ी। गांव खेड़ा आलमपुर में ग्रामीणों को नशे की रोकथाम, साइबर क्राइम व यातायात न
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कोसली। डीएसपी कोसली विद्यानंद ने ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को खेड़ा आलमपुर व रोडहाई गांव का दौरा किया। उन्होंने गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की सुरक्षा व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गांव को अपराश व नशामुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया।
डीएसपी कोसली विद्यानंद ने कहा कि सरकार नशे के विरुद्ध मुहिम चला रही है। सभी चाहते हैं कि प्रदेश नशे से मुक्त हो। पुलिस द्वारा गांवों में लगातार जागरूकता के प्रोग्राम चलाए जा रहे है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है, ताकि वे अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग कर सकें।
पुलिस नशा तस्करों को काबू करने के साथ ही नशे की सप्लाई की चैन को तोड़ने के लिए प्रभावी प्रयास कर रही है। साथ ही नशे की गर्त में फंसे लोगों की डी एडिक्शन सेंटर में काउंसिलिंग करवाने के साथ दवाई दिलाई जा रही है। डीएसपी ने इस दौरान ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे नशे के साथ साथ अपराध से भी दूर रहे, आपसी गुटबाजी से बचे। गांव में यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है तो उसके बारे में पुलिस को सूचना दे। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जायेगी। और आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान गांव की पंचायत व मौजिज व्यक्ति मौजूद रहें। सभी ने अपराध व नशे पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
[ad_2]
गांव को अपराध व नशामुक्त बनाने में सहयोग करें ग्रामीण : डीएसपी