गांवों में दी जाएंगी शहरों जैसी सुविधाएं : देवेंद्र सिंह बबली


गांव बुशान में आयोजित सम्मान समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते विकास एवं पंचायत मंत्री देवेद

गांव बुशान में आयोजित सम्मान समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते विकास एवं पंचायत मंत्री देवेद

तोशाम। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गांवों में शहरों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सरकार ने इस ओर कदम बढ़ाते हुए गांवों में ई-लाइब्रेरी, जिम, पार्क, कैमरे व लाइटों के साथ गांव की फिरनी, कम्यूनिटी सेंटर आदि विकास कार्यों के साथ शुरुआत कर दी है।

विकास एवं पंचायत मंत्री बबली मंगलवार देर शाम को गांव बुशान में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। मंत्री ने बुशान सहित विभिन्न गांवों से आई मांगों को पूरा करवाए जाने का आश्वासन दिया। गांव बुशान के सरपंच मेहरचंद की ओर से रखे गए मांग पत्र पर विकास एवं पंचायत मंत्री ने गांव में कम्युनिटी सेंटर बनाने, श्मशान घाट की चहारदीवारी, बूस्टिंग स्टेशन में अतिरिक्त टैंक, विभिन्न गलियों को पक्का करने, भारीवास की तरफ जा रहे रास्ते को पक्का करवाने, गांव में लाइब्रेरी के लिए भवन बनवाए जाने, गौशाला में शेड, पशुओं के अस्पताल को अपग्रेड करवाने सहित सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जजपा के जिला प्रधान विजय गोठड़ा, पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा, हल्का प्रधान रविंद्र पटौदी, जोगेंद्र बागनवाला, ऋषिपाल फौगाट, एसडीएम मनीष कुमार फौगाट, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रविंद्र दलाल, बीडीपीओ बलराम गुप्ता, बिजली निगम से एसडीओ नारायण प्रकाश उपस्थित रहे।

.


What do you think?

Bhiwani News: मंत्रीजी चार लोगों ने कॉलोनी के एकमात्र रास्ते पर कब्जा कर लिया, अब लोगों का आना-जाना बाधित

7 मैच… 634 रन.. फिर भी भारतीय चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज, पूर्व कप्तान ने किया विदेश का रूख