गहलोत ने की 1 लाख नई भर्तियों की घोषणा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में प्रदेश के बाहर भी करवा सकेंगे ट्रांसप्लांट


विस्तार

राजस्थान सीएम गहलोत ने आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1 लाख भर्तियां और करने की घोषणा कर मास्टर स्ट्रोक चल दिया है। चुनावी साल में बम्पर भर्तियां की घोषणा कर सीएम गहलोत ने युवाओं की नाराजगी को दूर करने की यह बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाकर एम्पेनल्ड हॉस्पिटल्स सहित प्रदेश के बाहर सहित किसी भी अस्पताल में पैकेज की सीमा तक सभी ट्रांसप्लांट्स जैसे- लंग, बोन मैरो, किडनी, लीवर, हार्ट ट्रांसप्लांट्स पर राशि का पुनर्भरण प्रस्तावित किया है। इससे पहले बजट में चिरंजीवी योजना में ईलाज की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की घोषणा की गई थी। ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों को चरणबद्ध रूप से ऑर्गन रिट्राइवल सेंटर्स के रूप में डवलप किया जाएगा। गहलोत ने बजट बहस पर जवाब के दौरान ये एक्सट्रा बजट घोषणाएं की हैं।

इंट्रिग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम सरकारी प्राइवेट मेडिकल इंस्टीट्यूट्स में प्रभावी होगा

गहलोत ने घोषणा की है कि राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम और मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना के तहत मरीजों के भार को देखते हुए  मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री ट्रैक करने के लिए चरणबद्ध रूप से इंट्रिग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम सरकारी और प्राइवेट मेडिकल इंस्टीट्यूट्स में प्रभावी किया जाएगा। आगामी वित्तीय वर्ष में पहले चरण में सीएचसी तक इम्प्लीमेंटेशन के लिए 50 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। राज्य के अस्पतालों में आईसीयू,नेओनेटल आईसीयू,पीडियाट्रिक आईसीयू बेड्स की संख्या में हुई बढ़ोतरी और इनमें काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ की विशेष तरह की ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए इनके लिए अलग से कैडर बनाया जाएगा।

200 उप स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नत होंगे

200 उपस्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा। कई शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। 75 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में क्रमोन्नत किया जाएगा। भरतपुर मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट खोली जाएगी। गंगानगर में आयुष चिकित्सालय और बाड़मेर में आयुर्वेद चिकित्सालय खोला जाएगा।100 आयुष चिकित्सालयों में यूनिनी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अलवर के तिराजा, चूरू के सरदारशहर, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ और सीकर के रींगस में ट्रोमा सेंटर खोले जाएंगे। हनुमानगढ़ नोहर के उप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक खोला जाएगा। नाथद्वारा-राजसमंद के जिला चिकित्सालय में 67 करोड़ रुपए लागत से भवन निर्माण कराया जाएगा। सीएचसी हिण्डोली-बूंदी, कोटकासिम-अलवर में बेड की संख्या 30 से बढ़ाकर 50 की जाएगी। सीएचसी सेड़वा-बाड़मेर की बेड क्षमता 75 की जाएगी।

शिक्षा और युवा विकास

सीएम अशोक गहलोत ने  कहा- महात्मा

गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल क्वालिटी के लिहाज से किसी भी प्राइवेट स्कूल से बेहतर हों, इसके लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित कर लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी और एक्शन प्लान निर्धारित किया जाएगा। इसके लिए राजकीय महात्मा गांधी स्कूलों और स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों के संस्था प्रधानों और चयनित शिक्षकों को स्पोकन इंग्लिश, एडमिनिस्ट्रेशन और लीडरशिप डवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी। 358 एजुकेशनल ब्लॉक मुख्यालयों पर स्कूल-कॉलेजों में 20 करोड़ रुपए की लागत से इंग्लिश लैंग्वेज लैब्स लगाई जाएंगी। इससे 50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को फायदा होगा। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्री स्कूल एजुकेशन उपलब्ध कराने के साथ चरणबद्ध रूप से प्ले इलेमेंट्स भी लगाए जाएंगे। इस पर 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आईसीटी परियोजना में 4 हजार सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 256 करोड़ रुपए लागत से कम्प्यूटर लैब्स खोली जाएंगी।

 हर संभाग में डिफेंस सर्विसेज प्रीपैरेट्री इंस्टीट्यूट खुलेगा

सीएम गहलोत ने कहा-महाराव शेखाजी आर्म्ड फोर्सेज ट्रेनिग एकेडमी सीकर और सर्विसिस प्रीप्रेटरी इंस्टीट्यूट औरंगाबाद की तर्ज पर सम्भग स्तर पर 1-1 सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डिफेंस सर्विसेज प्रीपैरेट्री इंस्टीट्यूट खोला जाएगा। इस पर 35 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। केंद्र सरकार से अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार कर सेना में युवाओं को रेग्युलर नियुक्ति ही देने पर पुनर्विचार की मांग भी रखी। गहलोत ने जोधपुर के पॉलिटेक्नीक कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफर नॉन कंवेंशनल एनर्जी और जयपुर के पॉलिटेक्नीक कॉलेज में सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने की घोषणा की। युवाओं को स्किल डवलपमेंट और कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए गवर्नमेंट कॉलेजों में विभिन्न पार्टनर्स के जरिए वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने और 50 करोड़ रुपए इस पर खर्च होने की घोषणा की।

महात्मा गांधी बुनियादी शिक्षा केंद्र शुरू होंगे

गहलोत ने सभी आवासीय और चयनित स्कूलों में 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग के साथ वर्कशॉप में काम करने की सुविधा देने के लिए महात्मा गांधी बुनियादी शिक्षा केंद्र शुरू करने और इस पर 50 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की। स्टूडेंट्स और ग्रामीण स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देने के लिए बीकानेर नें आई-स्टार्ट इनोवेशन स्कूल हब बनाया जाएगा। साथ ही डूंगर कॉलेज बीकानेर में ऑडिटोरियम बनाया जाएगा।  

 प्रदेश में 17 नए कॉलेज खोलने की घोषणा 

1.कादेड़ा (केकड़ी), 2.बोराड़ा (किशनगढ़) अजमेर, 3.मुबारिकपुर (रामगढ़) अलवर, 4.गोसुंडा-चित्तौड़गढ़, 5.गंगाशहर-बीकानेर, 6.बगड़ी (लालसोट) और 7. गीजगढ़ (सिकराय) दौसा, 8.आसोप (भोपालगढ़) और 9. देचू (लोहावट) जोधपुर, 10. कानोता और 11. जालसू- जयपुर, 12. लूणवा (नावां) नागौर, 13. सेमारी और 14. नया गांव (खेरवाड़ा)-उदयपुर, 15.वजीरपुर-सवाईमाधोपुर, 16. देसूरी और 17, देवली (रायपुर) पाली में नए गवर्नमेंट कॉलेज खोले जाएंगे।

6 नए गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा

सीएम ने 6 नए गर्ल्स कॉलेज भी खोलने की घोषणा की। जिनमें 1. आभानेरी बांदीकुई, 2. भांडारेज सिकराय दौसा, 3. खेरलीगंज कठूमर,अलवर, 4. नगरफोर्ट देवली-उनियारा टोंक, 5. चूनवाड़ सादुलशहर-श्रीगंगानगर और 6. सुकार बामनवास,सवाईमाधोपुर शामिल हैं।  सीएम ने कहा कि जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र में उर्दू बीएड कॉलेज खोला जाएगा। प्रदेश में 5 नई आईटीआई भी खोलीं जाएंगी। जिनमें साहडोली रामगढ़, उमरैण-अलवर, नाहरगढ़-बारां, विजयपुर-चित्तौड़गढ़, लाखनपुर लालसोट-दौसा में आईटीआई खुलेंगी।

2 हजार 500 राजीव गांधी युवा मित्रों की भर्तियां की जाएंगी

सीएम ने कहा-2 हजार 500 राजीव गांधी युवा मित्रों की भर्तियां की जाएंगी। संभाग स्तर के एक-एक स्कूल में डिफेंस सर्विस प्रीपैरेट्री इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे। वहीं, जयपुर और जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल स्थापित किए जाएंगे।

छात्राओं के लिए 20 होस्टल खुलेंगे

छात्राओं को हायर एजुकेशन के लिए जरूरी निशुल्क आवासीय सुविधा मुहैया कराने के लिए गवर्नमेंट कॉलेजों में होस्टल का निर्माण चरणबद्ध रूप से कराया जाएगा। श्रीगंगानगर के छात्रवास सहित 20 होस्टल खोलने के साथ ही पूर्व में संचालित होस्टल का भी 75 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

गवर्नमेंट कॉलेजों में ओपन जिम खुलेंगे

कस्तूरबा गांधी बालिका, एकलव्य , देवनारायण और अन्य आवासीय स्कूलों के साथ एससी,एसटी,ओबीसी,एमबीसी सहित सभी होस्टलों में आधुनिकीकरण और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी के काम 100 करोड़ रुपए लागत से कराए जाएंगे। राजकीय कॉलेजों में ओपन जिम खोले जाएंगे। इन पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

 राजीव गांधी युवा मित्रों की संख्या 2500 से बढ़ाकर 5000

250 युवाओं को यंग इंटर्न प्रोग्राम के तहत सरकारी विभागों में काम के मौके उपलब्ध कराने के लिए एक्सट्रा इंटर्नशिप करवाई जाएगी। राजीव गांधी युवा कोर के तहत कार्यरत 2500 राजीव गांधी युवा मित्रों की संख्या बढ़ाकर 5 हजार की जाएगी।

ये खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे

शाहबाद बारां में खेल स्टेडियम और होस्टल 10 करोड़ रुपए लागत से शुरू होंगे। जयपुर के झोटवाडा़ में कंवर का बास, चांदोली उमरैण,अलवर, चौहटन-बाड़मेर, सुजानगढ़,सालासर-चूरू, भुसावर-भरतपुर, सागवाड़ा-डूंगरपुर, मनियां-धौलपुर, बिसाऊ मंडावा, अलसीसर,चिड़ावा-झुंझुनूं, सरदारपुरा नाथद्वारा-राजसमंद, बौंली,गंगापुरसिटी-सवाईमाधोपुर, शिवगंज-सिरोही, श्रीकरणपुर, सादुलशहर-श्रीगंगानगर और प्रतापगढ़ में खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में 1 फीसदी अतिरिक्त छूट

औद्योगिक विकास के लिए सीएम ने कई घोषणाएं कीं। एनर्जी प्रोडक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए चयनित एमएसएमई यूनिट्स में निशुल्क एनर्जी ऑडिटिंग की सुविधा और एनर्जी एफिशिएंट इक्विपमेंट्स लगाने पर मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में 1 फीसदी अतिरिक्त छूट दी जाएगी। 

-सीआईएसएफ की तर्ज पर राजस्थान इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की 2 बटालियनों के गठन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन। आगामी साल में इसकी एक अतिरिक्त बटालियन गठित की जाएगी।

-रीको में भूखण्ड आवंटी को एकमुश्त बकाया प्रीमियम राशि 30 सितम्बर 2023 तक जमा कराने पर ब्याज में 60 फीसदी छूट।

-जालोर, मण्डोर-जोधपुर में रीको यूनिट कार्यालय खोले जाएंगे।

सोशल सिक्योरिटी की घोषणाएं

-राजस्थान के सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के बाद राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 के तहत अविवाहित निशक्त पुत्र,पुत्री ही पारिवारिक पेंशन के पात्र हैं। अब विवाहित निशक्त पुत्र या पुत्री भी पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र घोषित।

-कुष्ठ रोग मुक्त हो चुके विशेष योग्यजनों को राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में राजस्थान की सीमा के अंदर फअरी यात्रा सुविधा मिलेगी। 1500 रुपए प्रतिमाह सहायता राशि बढ़ाकर 2500 रुपए की जाएगी।

-उड़ान योजना में 1 करोड़ 45 लाख किशोरियों और महिलाओं को फ्री सेनेटरी नैपकीन वितरण के तहत सेनेटरी नैपकीन के रिसाइकल, बायोडिग्रेडेशन और ईको-फ्रेंडली डिस्पोजल के लिए नीति बनाकर जरूरी व्यवस्था की जाएगी। इस पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

900 करोड़ से प्रदेश में विभिन्न सड़क निर्माण और आधारभूत काम

-1900 करोड़ से ज्यादा लागत से प्रदेश में विभिन्न सड़क निर्माण और आधारभूत काम करवाए जाएंगे।

-कम लागत में हाई क्वालिटी रोड और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन संबंधी रिसर्च के लिए जयपुर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर रोड एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्न की 40 करोड़ रुपए लागत से स्थापना होगी।

-प्रदेश के 50 नगरीय निकायों में जल भराव क्षेत्रों में ट्रीटमेंट के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

-मशीनों से सीवर सफाई काम के लिए 100 करोड़ रुपए लागत से थ्री इन वन- रोडिंग, सक्शन, ग्रैबिंग एंड जेटिंग रोबोट मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।

-लम्पी से गायों की मौतें हुई हैं। बीमारी या अन्य कारणों से पशुओं की मौत पर निस्तारण के लिए पहले चरण में जिला स्तर पर नगर निकायों में कारकास प्लांट्स 75 करोड़ रुपए लागत से लगाए जाएंगे।

-118 नगरीय निकायों में डम्पिंग ग्राउंड पर पड़े पुराने कचरे के निस्तारण के लिए 54 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

-कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन वेस्ट के रिसाइक्लिंग और प्रोसेसिंग के लिए जिला मुख्यालय स्थित निकायों पर प्लांट्स लगाए जाएंगे। पहले चरण में 24 करोड़ रुपए लागत से कोटा, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और अलवर में प्लांट लगेंगे।

-प्राकृतिक आपदाओं से जनहानि, आगजनी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए क्विक रेस्पॉन्स के लिए नगरीय निकायों में 200 फायर वाटर टेंडर उपब्ध कराए जाएंगे। इस पर 75 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इंडस्ट्रियल यूनिट्स को आगजनी से बचाने के लिए  नीमराणा के केशवाना, अलवर के खैरथल, बीकानेर के खारा, उदयपुर के कलड़वास, रतनगढ़-चूरू में फायर स्टेशंस खोले जाएंगे।

15 हजार से ज्यादा गांवों में पेयजल व्यवस्था की सेंसर आधारित मॉनिटरिंग 

-15 हजार से ज्यादा गांवों में पेयजल व्यवस्था अत्याधुनिक तकनीक से सेंसर आधारित मॉनिटरिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए रीयल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम और सेंट्रल कमाण्ड सेंटर लगाया जाएगा। इस पर 1500 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

-जयपुर के जालसू में जेईएन, किशनगढ़-रेनवाल जयपुर में एईएन, भादरा हनुमानगढ़ और कोतपूतली-जयपुर में एक्सईएन ऑफिस पीएचईडी के खोले जाएंगे।

-बाड़मेर के सावा में 220 केवी जीएसएस बनाया जाएगा।

-9 जगह 132 केवी जीएसएस लगाए जाएंगे।

-8 जगह 33 बाई 11 केवी जीएसएस लगाए जाएंगे।

-भरतपुर के नगर में विद्युत एक्सईएन ऑफिस, सीकर के लक्ष्मणगढ़ डूडवा, डूंगरपुर के झोंथरी, करौली के मासलपुर और कल्याणपुर, बाड़मेर के धौरीमन्ना में मेहलू में एईएन ऑफिस खोले जाएंगे।

-जयपुर में मानसरोवर से स्वेज फार्म होते हुए एसएमएस स्टेडियम तक 132 केवी हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा।

वन और पर्यावरण विकास

– शहरों में ग्रीन लंग्स के तहत वन क्षेत्रों का विकास कर आम जनता के लिए खोला जाएगा।

-जयपुर में नींदड़ बैनाड़ वन क्षेत्र में 135 हेक्टेयर लैंडर और कालवाड़ रोड पर गोविंदपुरा में 10 हेक्टेयर पर 18.37 करोड़ रुपए लागत से बायो डायवर्सिटी फॉरेस्ट विकसित किए जाएंगे।

-जिला मुख्यालयों पर स्थित नगरीय निकायों में सुविधायुक्त सिटी पार्क बनाए जाएंगे। शहर वन क्षेत्रों का विकास होगा। इस पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गंगापुरसिटी-सवाईमाधोपुर में भी सिटी पार्क बनाया जाएगा।

-रणथम्भौर, सरिस्का, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, जवाई बांध-पाली, झालाना नेचर पार्क,जयपुर लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व्स में वाइल्ड सर्विलेंस एंड एंटी पोचिंग सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। रामगढ़ विषधारी-बूंदी, जमवारामगढ़ अभ्यारण्य-जयपुर, कुम्भलगढ़-राजमसंद-उदयपुर-पाली, टॉड़गढ़ रावली-अजमेर-राजसमंद-पाली वन क्षेत्रों में भी इनका विस्तार होगा। 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

ये धार्मिक पर्यटन स्थल विकसित होंगे

-बड़ी खाटू-नागौर दरगाह हजरत समन दीवान रहमतुल्लाह अलेह, घाटेश्वर महादेव मंदिर और हरमलदास जी महाराज मंदिर विजय नगर नावां-नागौर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। बूटाटी धाम-नागौर में नाड़ी,पार्क और तालाब के सौंदर्यीकरण के काम कराए जाएंगे।

-ऋषभदेव और गोगामेड़ी मंदिरों की तर्ज पर कुशल बिहारी मंदिर बरसाना, कैलादेवी झील का बाड़ा भरतपुर, माताजी मावलियां-जयपुर, आढ़देवी माता मंदिर-कोटा, गणेशजी मंदिर रातानाड़ा जोधपुर में भी ऑनलाइन मंदिर दर्शन व्यवस्था शुरू की जाएगी। बाानसूर अलवर किले में माता मंदिर और तालवृक्ष में गंगा मां मंदिर परिसर में विकास कार्य और सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

विकास की घोषणाएं

– रवींद्र मंच जयपुर को मल्टी कल्चरल सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही जयपुर कत्थक नृत्य केंद्र का आधुनिकीकरण कराया जाएगा।

-बारां में सहरिया संग्रहालय स्थापित होगा।

– बीकानेर अभिलेख संग्रहालय में 350 स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो और फोटोग्राफी दीर्घा और 200 सीटों के एसी सभागार का निर्माण कराया जाएगा।

-अल्बर्ट हॉल लाइब्रेरी जयपुर का नवीनीरण और दुर्लभ दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन कराया जाएगा।

-राजस्थान ऑरिएंटल रिसर्च प्रतिष्ठान जोधपुर का आधुनिकीकरण और सेट्रेंथनिंग वर्क होगा।

– लालसोट दौसा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय और सिविाना बाड़मेर, आहोर जालोर में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे। तनोट जैसलमेर, कैलाशनगर-सिरोही, श्रीनाथजी-नाथद्वारा, जाजोद-खण्डेला, गोकुलपुरा-सीकर और गोठड़ा नवलगढ़-झुंझुनूं में पुलिस थाने खोले जाएंगे। बयाना भरतपुर में सदर पुलिस थाना खोला जाएगा। नावां नागौर और कोटपूतली जयपुर में महिला पुलिस थाने खोले जाएंगे।

-कई नई पुलिस चौकियां खोलने की भी घोषणा की गई है।

-घरेलू हिंसा प्रभावित महिलाओं के लिए महिला सुरक्षा और सलाह केंद्र को अनुदान राशि 3.15 लाख रुपए सालाना से बढ़ाकर 5 लाख रुपए सालाना की जाएगी। सभी पुलिस सर्किलों पर ये केंद्र खोले जाएंगे। वूमन हेल्प डेस्क पर काउंसलर्स के मानदेय में 15 फीसदी बढ़ोतरी की जाएगी।

ये नए न्यायालय खोले जाएंगे

-खाजूवाला-बीकानेर, नदबई-भरतपुर, भीण्डर-उदयपुर में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय खोले जाएंगे। रामगढ़ अलवर में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय का कैम्प कोर्ट खोला जाएगा।

-मावली-उदयपुर, किशनगढ़-अजमेर, नाथद्वारा-राजसमंद में एनआई एक्ट प्रकरण के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट खोले जाएंगे।

-बज्जू बीकानेर, चिखली-डूंगरपुर, मंडरायल-करौली में सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट और श्रीगंगानगर में कॉमर्शियल कोर्ट खोला जाएगा। तिजारा अलवर में पोक्सो एक्ट का विशेष न्यायालय खोला जाएगा।

किसानों की वीसीआर नहीं भरी जाएगी

सीएम गहलोत ने चुनावी साल में किसानों की विजिलेंस चेक रिपोर्ट (वीसीआर) भरने की शिकायतों का समाधान करने के लिए ‘स्वैच्छिक भार वृद्धि’ योजना की घोषणा की है। जिसके तहत किसानों को लोड की घोषणा खुद करने पर पेनल्टी नहीं लगेगी और वीसीआर नहीं भरी जाएगी। 30 अप्रैल तक किसानों के खुद डिक्लेयर करने पर पैनल्टी नहीं लेकर केवल धरोहर राशि 30 रुपए प्रति एचपी मासिक दर से दो महीने जमा करवाने पर अतिरिक्त विद्युत भार को नियमित किया जाएगा।

-9 कृषि जलवायु क्षेत्रों में फसल रिसर्च के लिए आगामी 3 सालों में चरणबद्ध रूप से उद्यानिकी एडेप्टिव ट्रायल सेंटर खोले जाएंगे। पहले चरण में बीकानेर, भरतपुर, जोधपुर और उदयपुर में सेंटर खुलेंगे।

-बहरावण्डा सिकराय दौसा में पपीते का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।

-थावला डेगाना-नागौर और बसेड़ी झोटवाड़ा जयपुर में कृषि उपज मंडी खोली जाएगी।

-प्रदेश में विभिन्न पशु चिकित्सा केंद्र खोले जाएंगे।

-नोहर में 35 गांवों की लगभग 1.20 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई के लिए नोहर फीडर रिलाइनिंग के लिए 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

-गुड़गांवा कैनाल से शेष रही कच्ची वितरिकाओं को पक्का करने का काम 100 करोड़ रुपए लागत से कराया जाएगा।

-100 एनिकटों के निर्माण,जीर्णोद्धार और 100 नहरी तंत्रों के जीर्णोद्धार के लिए 400 करोड़ रुपए के काम शुरू होंगे।

-बेगूं-चित्तौड़गढ़ के कुण्डाल की 8 पंचायतों में लिफ्ट सिंचाई से चम्बल का पानी उपलब्ध कराने के लिए डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। कृषि महाविद्यालय फतेहपुर सीकर में पीजी क्लासेज चलाई जाएंगी।

हनुमानगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र और सीकर में खाद,बीज,दवाई विश्लेषण प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में कपास उत्पादन वाले किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके, इसे लिए स्पिनिंग मिल हनुमानगढ़ फिर शुरू करने की घोषणा की।

योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग- टाइम सीरीज हाई रिजॉल्यूशन सेटेलाइट इमेजरी रेपोजिटरी बनेगी

-योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए एकीकृत जीआईएस प्लेटफॉर्म राजधारा पर टाइम सीरीज हाई रिजॉल्यूशन सेटेलाइट इमेजरी रेपोजिटरी स्थापना की जाएगी।

-सीकर में खुलेगा मिनी सचिवालय- सरकार सीकर में मिनी सचिवालय का निर्माण भी करवाएगी। केकड़ी अजमेर और लालसोट दौसा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय खोले जाएंगे। सुहागपुरा प्रतापगढ़ और आऊ लोहावट जोधपुर में एसडीएम ऑफिस खोले जाएंगे। 

-हनुमानगढ़ के नोहर में रोडवेज का डिपो खोला जाएगा। निवाई और टोंक बस स्टैंड का आधुनिकीकरण किया जाएगा।

नायब तहसीलदार, नर्सिंग अधीक्षक जैसे पदों को गजेटेड घोषित किया जाएगा।

-अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा प्रदेश की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में किए गए इनोवेशंस और उपलब्धियों को मोटिवेट करने के लिए ‘ मुख्यमंत्री सार्वजनिक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार ‘ देने की घोषणा भी की गई। 

 

.


What do you think?

Mohali News: अवैध खनन रोकने पहुंचे किसान नेता की हत्या, ट्रैक्टर से कुचल उतारा मौत के घाट

हिसार: अमृत योजना के तहत एजेंसी ने दो कॉलोनियों के घरों में पेयजल कनेक्शन देने किए शुरू