गहलोत कैंप के नेताओं की जवाबी फायरिंग, मंत्री मेघवाल और राठौड़ बोले- माकन ने पायलट गैंग के छुपाए पाप


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत कैंप ने जवाबी फायरिंग की है। गहलोत कैंप के मंत्री गोविंद राम मेघवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेद्र राठौड़ ने पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर सीधा हमला बोला है। दोनों नेताओं ने विधायक सोलंकी पर जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव के दौरान भाजपा से मिले होने के सबूत सामने रखे बल्कि उन्हें भाजपा के साथ मिलकर जयपुर जिला प्रमुख भाजपा का बनाने के षड्यंत्र करने के आरोप लगाए। आपकों बता दें जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद एक वोट से चुनाव हार गई। चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पर गुटबाजी को हवा देने के आरोप लगे थे। गहलोत कैंप के नेताओं ने आज विधायक सोलंकी पर जवाबी हमला बोला है। दोनों नेताओं ने कहा कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने मानेसर गैंग के पाप छिपाए। 

नहीं थम रही है जुबानी जंग

उल्लेखनीय है कि बुधवार को गहलोत औऱ पायलट कैप के नेताओं की बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी। मुरारी लाल मीना के आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि भाजपा का जिला प्रमुख बनाने के लिए षड्यंत्र वेदप्रकाश सोलंकी ने ही रचा था। आपकों बता दें बुधवार को ही स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि  चुनाव मंजूर है लेकि सचिन पायलट हमें मंजूर नहीं है। क्योंकि मानेसर में पायलट गुट ने गहलोत सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया था। 

अजय माकम को भी लिया निशाने पर

गहलोत कैंप के दोनों नेताओं ने राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर हमला किया है। दोनों ने साफ तौर पर कहा कि 2021 में जब जयपुर जिला प्रमुख के मामले में प्रदेश कांग्रेस और चुनाव के प्रभारी की ओर से रिपोर्ट दिल्ली अजय माकन को भेजी गई, लेकिन उसके बावजूद भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ को एक ही दिन में अनुशासनहीनता का नोटिस थमा दिया। दोनों नेताओं ने अजय माकन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अजय माकन की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध रही है। 

.


What do you think?

1 अक्टूबर के रोलआउट से पहले दिल्ली एयरपोर्ट 5G के लिए तैयार, 20 गुना तेज इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है

10 में से 9 नियोक्ता हाइब्रिड कार्य में अपने कर्मचारियों की उत्पादकता पर संदेह करते हैं: Microsoft सर्वेक्षण