in

गले में रुद्राक्ष और भगवा चुनरी ओढ़ संगम में उतरीं रुपाली गांगुली, देखें फोटोज Latest Entertainment News

गले में रुद्राक्ष और भगवा चुनरी ओढ़ संगम में उतरीं रुपाली गांगुली, देखें फोटोज Latest Entertainment News

[ad_1]

रुपाली गांगुली ने दो दिन संगम में स्नान किया है. उनके साथ उनके पति और बेटे ने भी आस्था की डुबकी लगाई है.

प्रिंटेड सूट, गले में रुद्राक्ष की माला पहने और आंखों पर काला चश्मा लगाए रुपाली गांगुली बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

प्रिंटेड सूट, गले में रुद्राक्ष की माला पहने और आंखों पर काला चश्मा लगाए रुपाली गांगुली बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ियां, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस पूरे सुहागन लुक में दिखाई दीं.

माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ियां, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस पूरे सुहागन लुक में दिखाई दीं.

तस्वीरों में एक्ट्रेस संगम में डुबकी लगाते नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्हें गंगा मैया को प्रणाम करते भी देखा गया.

तस्वीरों में एक्ट्रेस संगम में डुबकी लगाते नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्हें गंगा मैया को प्रणाम करते भी देखा गया.

रुपाली गांगुली इस दौरान अपने पति और बेटे संग भी पोज देती दिखीं. तस्वीरों में उन्हें नाव पर बैठे देखा गया.

रुपाली गांगुली इस दौरान अपने पति और बेटे संग भी पोज देती दिखीं. तस्वीरों में उन्हें नाव पर बैठे देखा गया.

रुपाली ने पोस्ट के साथ लिखा- 'अलौकिक, अविस्मरणीय, अद्भुत, सनातन, गंगा मैया, महाकुंभ, शाही स्नान 12-किट-2025, परिवार के साथ यह अनुभव पाकर धन्य हो गया.'

रुपाली ने पोस्ट के साथ लिखा- ‘अलौकिक, अविस्मरणीय, अद्भुत, सनातन, गंगा मैया, महाकुंभ, शाही स्नान 12-किट-2025, परिवार के साथ यह अनुभव पाकर धन्य हो गया.’

कैप्शन में एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'हम इतने मंत्रमुग्ध थे कि स्नान के दौरान पारंपरिक तस्वीरें लेना भूल गए. ये स्क्रीन ग्रैब हैं. आस्था, लोग, धर्म, शक्ति, सभी को शामिल करने वाली और भारी दिव्यता. हर हर गंगे. हर हर महादेव.'

कैप्शन में एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘हम इतने मंत्रमुग्ध थे कि स्नान के दौरान पारंपरिक तस्वीरें लेना भूल गए. ये स्क्रीन ग्रैब हैं. आस्था, लोग, धर्म, शक्ति, सभी को शामिल करने वाली और भारी दिव्यता. हर हर गंगे. हर हर महादेव.’

वहीं दूसरे दिन के स्नान की तस्वीरें शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा- 'मां गंगा स्नान, माघ पूर्णिमा ब्रह्मा उत्सव में फिर से गंगा मैया में सभी परिवारजनों और दोस्तों के नाम की पहचान लाई गई. ठंड बहुत थी लेकिन भक्ति और धर्म के विश्वास की ज्योत मन में जल रही थी और शाश्वत अभिनंदन रहेगी. हर हर गंगे. हर हर महादेव.'

वहीं दूसरे दिन के स्नान की तस्वीरें शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा- ‘मां गंगा स्नान, माघ पूर्णिमा ब्रह्मा उत्सव में फिर से गंगा मैया में सभी परिवारजनों और दोस्तों के नाम की पहचान लाई गई. ठंड बहुत थी लेकिन भक्ति और धर्म के विश्वास की ज्योत मन में जल रही थी और शाश्वत अभिनंदन रहेगी. हर हर गंगे. हर हर महादेव.’

#

Published at : 16 Feb 2025 09:51 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

[ad_2]
गले में रुद्राक्ष और भगवा चुनरी ओढ़ संगम में उतरीं रुपाली गांगुली, देखें फोटोज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से फैंस के लिए आई खुशखबरी, ICC ने अचानक किया ये बड़ा ऐलान – India TV Hindi Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से फैंस के लिए आई खुशखबरी, ICC ने अचानक किया ये बड़ा ऐलान – India TV Hindi Today Sports News

अमेरिकी व्हिस्की पर सरकार ने घटाई टैरिफ…तो खिलाफ हो गई इंडियन शराब कंपनियों की लॉबी Business News & Hub

अमेरिकी व्हिस्की पर सरकार ने घटाई टैरिफ…तो खिलाफ हो गई इंडियन शराब कंपनियों की लॉबी Business News & Hub