in

गले में मछली फंसने से शख्स की हुई मौत, हैरान कर देने वाला मामला – India TV Hindi Politics & News

गले में मछली फंसने से शख्स की हुई मौत, हैरान कर देने वाला मामला – India TV Hindi Politics & News
#

[ad_1]

Image Source : META AI
गले में मछली फंसने से हुई मौत।

अलप्पुझा: जिले के कायमकुलम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक धान के खेत से पानी निकालते समय मछली पकड़ रहा था। इस दौरान उसके दोस्त भी वहां पर मौजूद थे। युवक ने मछली पकड़ने के दौरान एक मछली को पकड़कर मुंह में दबा लिया और दूसरी मछली पकड़ने की कोशश करने लगा। इसी बीच उसने जिस मछली को मुंह में दबाकर रखा था वह अचानक उसके गले में फंस गई। इसके बाद उसे अस्पताल भी लेकर जाया गया, लेकिन उसे डॉक्टर बचा नहीं सके। अस्पताल में शख्स की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है।

गले में फंस गई मछली

दरअसल, पूरा मामला केरल के अलप्पुझा जिले का बताया जा रहा है। यहां कायमकुलम में एक युवक की उसके गले में मछली फंसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पुथुप्पल्ली निवासी आदर्श उर्फ उन्नी (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया हुआ है। वह धान के खेत से पानी निकालते हुए अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ रहा था। इसी दौरान उसने एक मछली को मुंह में दबाकर दूसरी मछली पकड़ने की कोशिश की।

नहीं बचा सके डॉक्टर

बताया जा रहा है कि मुंह में दबाई हुई मछली अचानक उसके गले में फंस गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोस्तों ने मछली को बाहर निकालने के काफी प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद आनन-फानन में आदर्श को तुरंत ओच्चिरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि यहां अस्पताल में भी डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। उसका शव कायमकुलम तालुक अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

#

ITBP जवानों के कैंप के पास हुआ भीषण हिमस्खलन, 200 मीटर पहले आकर रुका; सामने आया Video

मालिक की डांट से परेशान केयरटेकर ने गला दबाकर की हत्या; पुलिस के सामने बनाई झूठी कहानी

Latest India News



[ad_2]
गले में मछली फंसने से शख्स की हुई मौत, हैरान कर देने वाला मामला – India TV Hindi

#
Jind News: बीबीपुर के पास कार की चपेेट में आकर बुजुर्ग की माैत, केस  haryanacircle.com

Jind News: बीबीपुर के पास कार की चपेेट में आकर बुजुर्ग की माैत, केस haryanacircle.com

रक्तदान एक मानव का दूसरे मानव को उपहार : डॉ. समुंद्र  haryanacircle.com

रक्तदान एक मानव का दूसरे मानव को उपहार : डॉ. समुंद्र haryanacircle.com