[ad_1]

निगलने में कठिनाई: खाना निगलने में दर्द या दिक्कत होना सिर्फ टॉन्सिल की समस्या नहीं बल्कि इसोफेग से जुड़ी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है.

लगातार खांसी आना: लंबे समय तक खांसी रहना और गले में जलन महसूस होना कई बार गले के कैंसर या टीबी जैसी बीमारियों से जुड़ा हो सकता है.

आवाज बैठ जाना: अगर आपकी आवाज़ लंबे समय तक भारी या बैठी रहती है, तो यह वोकल कॉर्ड इंफेक्शन या गले के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है.

सूजन या भारीपन महसूस होना: गर्दन में सूजन या भारीपन का अहसास थायरॉइड डिसऑर्डर, लिम्फ नोड्स की समस्या या यहां तक कि गले के कैंसर की भी ओर इशारा कर सकता है.

गले के पास गांठ महसूस होना: गले या गर्दन पर अगर कोई कठोर गांठ महसूस होती है जो धीरे-धीरे बढ़ रही है, तो इसे बिल्कुल नज़रअंदाज़ न करें. यह थायरॉइड नोड्यूल या कैंसर का संकेत हो सकता है.
Published at : 06 Sep 2025 07:23 PM (IST)
हेल्थ फोटो गैलरी
[ad_2]
गले के आसपास दिखे ऐसे लक्षण तो हो जाएं सावधान, कहीं इन घातक बीमारियों की चपेट में तो नहीं आ गए आप



