in

गली क्रिकेट से शुरुआत, अब टीम इंडिया के लिए खेलेंगी: एमपी की शुचि का बीसीसीआई ने किया सिलेक्शन; श्रीलंका में लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी करेगी – Mandla News Today Sports News

गली क्रिकेट से शुरुआत, अब टीम इंडिया के लिए खेलेंगी:  एमपी की शुचि का बीसीसीआई ने किया सिलेक्शन; श्रीलंका में लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी करेगी – Mandla News Today Sports News

[ad_1]

मंडला में प्रैक्टिस करती शुचि उपाध्याय।

मध्यप्रदेश के मंडला की रहने वाली शुचि उपाध्याय भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगी। बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए उनका सिलेक्शन किया है।

.

लेफ्ट ऑर्म स्पिनर शुचि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 27 अप्रैल से 7 मई तक कोलंबो में यह टूर्नामेंट खेलेगी। शुचि इस समय देहरादून में नेशनल चैलेंजर ट्रॉफी खेल रही हैं। उनके पिता सुधीर उपाध्याय ने बताया कि वह बुधवार शाम तक मंडला पहुंचेंगी।

पुरुष खिलाड़ियों को फिरकी से कर चुकी परेशान शुचि की क्रिकेट यात्रा रोचक है। उन्होंने मंडला के रामलीला मैदान नावघाट से गली क्रिकेट के साथ अपनी शुरुआत की। फिर मेकल अकेडमी में प्रैक्टिस की। वह ओपन टूर्नामेंट में पुरुष खिलाड़ियों को भी अपनी फिरकी से परेशान कर चुकी हैं। नेशनल सीनियर वुमेन टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीत चुकी हैं।

मंडला में स्पिन बॉलिंग की प्रैक्टिस करती शुचि उपाध्याय।

विधायक और पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने शुचि को बधाई दी

पिता बोले- लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी

शुचि के पिता सुधीर उपाध्याय पेशे से पत्रकार हैं। उन्होंने बताया कि उसकी क्रिकेट में रुचि थी, लेकिन मंडला में लड़कियों के क्रिकेट खेलने की अलग से कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए वह लड़कों के साथ खेलती थी। लड़कों ने भी उसे सहयोग किया। उसने कई टूर्नामेंट भी खेले। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता गया। उसने ग्राउंड में लगातार परिश्रम किया।

पिता सुधीर उपाध्याय के साथ शुचि।

पिता सुधीर उपाध्याय के साथ शुचि।

सांसद ने भी दी बधाई

[ad_2]
गली क्रिकेट से शुरुआत, अब टीम इंडिया के लिए खेलेंगी: एमपी की शुचि का बीसीसीआई ने किया सिलेक्शन; श्रीलंका में लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी करेगी – Mandla News

विज्ञान या चमत्कार! फिर लौटे हजारों साल पहले धरती से खत्म हुए Dire Wolf  – India TV Hindi Today World News

विज्ञान या चमत्कार! फिर लौटे हजारों साल पहले धरती से खत्म हुए Dire Wolf – India TV Hindi Today World News

भीगी किशमिश रोज सुबह खाने से मिलते हैं इतने गजब के फायदे, आज से ही शुरू करें खाना Health Updates

भीगी किशमिश रोज सुबह खाने से मिलते हैं इतने गजब के फायदे, आज से ही शुरू करें खाना Health Updates