in

गली का डॉन बनना चाहता था राजन, दोस्त की ही कर डाली हत्या Latest Haryana News

[ad_1]

पानीपत. हरियाणा के  पानीपत में रविवार देर रात को हुए हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड में दोस्त ने युवक की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी थी. पुलिस जांच में पता चला है कि दोस्त गली का डॉन बनने के लिए लगातार झगड़ा कर रहा था. रात को भी दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उसने अपनी दोस्त पर ब्लेड से 7 से ज्यादा बार हमला किया. बाद में घायल अवस्था में युवक को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया,  जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में विशाल ने बताया कि वह महावीर कॉलोनी का रहने वाला है और राजू (20) उसका मझला भाई था. उसने बताया कि राजू मोबाइल की दुकान पर काम करता था. कुछ दिन पहले राजू ने उसे बताया था कि कॉलोनी का ही रहने वाला राजन उसे कहता है कि मैं यहां का बदमाश हूं और तू कुछ नहीं है. इस बात को लेकर राजू और राजन की आपस में कई बार कहासुनी हो चुकी है. राजन इस बात की रंजिश रखे हुए है और लगाकर उसे धमकियां दे रहा है. रविवार रात को करीब साढ़े 9 बजे राजू मां उर्मिला को कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था.

यहां पर विशाल भी रेलवे पार्क में रात को घूमने गया तो वहां राजू और राजन झगड़ा कर रहे थे. जब विशाल राजू को बचाने के लिए गया तो राजन ने जेब से ब्लेड नुमा हथियार निकालकर राजू के गले और शरीर पर पर वार किया. इसके बार राजन मौके से फरार हो गया. विशाल, राजू को उठाकर अस्पताल ले जाने लगा. उसी दौरान उनका बड़ा भाई संदीप भी वहां आ गया. इसके बाद राजू को अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया है.

FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 10:54 IST

[ad_2]

Source link

1.82 लाख सैलरी की सरकारी नौकरी, 21 से 42 साल वाले कर सकते हैं अप्‍लाई Latest Haryana News

'मुझे वक्त पर दवाई नही…' Asim Riaz संग ब्रेकअप के बाद दुल्हन बनीं हिमांशी! Latest Entertainment News