in

गला दबाकर की गई थी हत्या नहीं हुई पहचान: ​​​​​​​पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, चंडीगढ़ पुलिस जुटी जांच में – Chandigarh News Chandigarh News Updates

गला दबाकर की गई थी हत्या नहीं हुई पहचान:  ​​​​​​​पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, चंडीगढ़ पुलिस जुटी जांच में – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में पड़ते गांव मलोया के जंगल में मिले अधजले शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों के बोर्ड ने जांच में पाया कि मृतक की गला दबाकर हत्या की गई थी। हालांकि, अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्य

.

गांव मलोया के जंगल में मिला था अधजला शव।

हत्या के बाद जलाया शव

शव को देखने के बाद विशेषज्ञों ने बताया कि आग सिर्फ आगे के हिस्से में लगी थी, जबकि पीठ आग की चपेट में नहीं आई। इसका मतलब यह है कि शव को जलाने की कोशिश की गई थी, ताकि पहचान न हो सके। मृतक की उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है और उसकी हत्या दो से तीन दिन पहले की गई थी।

कुत्तों ने शव के हिस्से खा लिए थे

13 फरवरी को एक बाइक सवार ने जीरी मंडी के पास जंगल में अधजला शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव के कुछ हिस्से को आवारा कुत्तों ने नोच रखा था। मृतक की एक टांग का पूरा मांस गायब था, जबकि चेहरा भी जल चुका था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई। शव के पास कोई दस्तावेज भी नहीं मिला।

मोहाली पुलिस से भी ली जा रही मदद

जिस जगह शव मिला, वह मोहाली और चंडीगढ़ के बॉर्डर एरिया के बिल्कुल पास है। पुलिस को शक है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया, ताकि जांच भटकाई जा सके। चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली पुलिस से भी संपर्क किया है और लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है, ताकि शव की पहचान हो सके।

पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती

पुलिस का कहना है कि पहले मृतक की पहचान जरूरी है, तभी हत्या के पीछे की वजह और आरोपियों तक पहुंचा जा सकेगा। इसके लिए आसपास के सभी थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है। साथ ही, शव को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है, ताकि उसकी पहचान हो सके।

[ad_2]
गला दबाकर की गई थी हत्या नहीं हुई पहचान: ​​​​​​​पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, चंडीगढ़ पुलिस जुटी जांच में – Chandigarh News

पंजाब में जो विभाग नहीं, उसमें 20 महीने से मंत्री:  धालीवाल को न ऑफिस मिला न स्टाफ, सरकार ने गजट जारी कर सुधारी गलती – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में जो विभाग नहीं, उसमें 20 महीने से मंत्री: धालीवाल को न ऑफिस मिला न स्टाफ, सरकार ने गजट जारी कर सुधारी गलती – Punjab News Chandigarh News Updates

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए मुनक्का, हो सकता है खतरनाक Health Updates

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए मुनक्का, हो सकता है खतरनाक Health Updates