in

गर्मी में AC लगने के बाद भी रूम नहीं हो रहा ठंड़ा तो ये है वजह, जानें किस ऊंचाई पर कराना चाहिए इंस्टॉल Today Tech News

गर्मी में AC लगने के बाद भी रूम नहीं हो रहा ठंड़ा तो ये है वजह, जानें किस ऊंचाई पर कराना चाहिए इंस्टॉल Today Tech News
#

[ad_1]

अगर एसी को गलत ऊंचाई पर लगाया जाए तो उसकी कूलिंग पर बुरा असर पड़ सकता है और बिजली की खपत भी बढ़ सकती है. इसलिए चाहे आप विंडो एसी लें या स्प्लिट एसी, इंस्टॉलेशन के दौरान कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

जानकारी के लिए बता दें कि एक सामान्य कमरे में स्प्लिट एसी को फर्श से करीब 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर लगाया जाना सबसे उपयुक्त माना जाता है. इस ऊंचाई पर एसी ज्यादा असरदार तरीके से ठंडी हवा फैला सकता है और कमरे को जल्दी ठंडा कर सकता है.

जानकारी के लिए बता दें कि एक सामान्य कमरे में स्प्लिट एसी को फर्श से करीब 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर लगाया जाना सबसे उपयुक्त माना जाता है. इस ऊंचाई पर एसी ज्यादा असरदार तरीके से ठंडी हवा फैला सकता है और कमरे को जल्दी ठंडा कर सकता है.

हालांकि, अगर आपके कमरे की छत 8 या 9 फीट से कम या ज्यादा है तो उस हिसाब से इंस्टॉलेशन ऊंचाई में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, एसी यूनिट को इंस्टॉल करते समय इसमें थोड़ा झुकाव देना भी जरूरी होता है ताकि पानी की निकासी ठीक से हो सके. अगर ये न किया जाए तो बाद में पानी टपकने की समस्या आ सकती है.

हालांकि, अगर आपके कमरे की छत 8 या 9 फीट से कम या ज्यादा है तो उस हिसाब से इंस्टॉलेशन ऊंचाई में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, एसी यूनिट को इंस्टॉल करते समय इसमें थोड़ा झुकाव देना भी जरूरी होता है ताकि पानी की निकासी ठीक से हो सके. अगर ये न किया जाए तो बाद में पानी टपकने की समस्या आ सकती है.

अक्सर लोग एसी को बहुत ऊपर, यानी सीलिंग से चिपका कर लगवा देते हैं. ऐसा करने से ठंडी हवा सही से कमरे में फैल नहीं पाती और कूलिंग प्रभावित होती है. इसलिए एसी को हमेशा छत से कुछ दूरी बनाकर इंस्टॉल कराएं.

अक्सर लोग एसी को बहुत ऊपर, यानी सीलिंग से चिपका कर लगवा देते हैं. ऐसा करने से ठंडी हवा सही से कमरे में फैल नहीं पाती और कूलिंग प्रभावित होती है. इसलिए एसी को हमेशा छत से कुछ दूरी बनाकर इंस्टॉल कराएं.

गर्मियों में AC में आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही हैं. इनमें से कुछ तो प्रोडक्ट डिफेक्ट की वजह से होती हैं लेकिन ज़्यादातर मामलों में कारण होता है लोगों का एसी को गलत तरीके से इस्तेमाल करना.

गर्मियों में AC में आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही हैं. इनमें से कुछ तो प्रोडक्ट डिफेक्ट की वजह से होती हैं लेकिन ज़्यादातर मामलों में कारण होता है लोगों का एसी को गलत तरीके से इस्तेमाल करना.

अगर आपका AC कई महीनों से बंद पड़ा है तो उसे चालू करने से पहले किसी अनुभवी टेक्नीशियन से सर्विस जरूर करवा लें. गैस लीक की जांच भी करवाना न भूलें. और अगर आपके इलाके में वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता रहता है तो एक अच्छा स्टेबलाइज़र ज़रूर लगवाएं.

अगर आपका AC कई महीनों से बंद पड़ा है तो उसे चालू करने से पहले किसी अनुभवी टेक्नीशियन से सर्विस जरूर करवा लें. गैस लीक की जांच भी करवाना न भूलें. और अगर आपके इलाके में वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता रहता है तो एक अच्छा स्टेबलाइज़र ज़रूर लगवाएं.

Published at : 07 Apr 2025 03:50 PM (IST)

Gadgets फोटो गैलरी

Gadgets वेब स्टोरीज

[ad_2]
गर्मी में AC लगने के बाद भी रूम नहीं हो रहा ठंड़ा तो ये है वजह, जानें किस ऊंचाई पर कराना चाहिए इंस्टॉल

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बोला धावा, किए ताबड़तोड़ हमले  – India TV Hindi Today World News

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बोला धावा, किए ताबड़तोड़ हमले – India TV Hindi Today World News

गर्मियों में सुबह खाली पेट चबा लें बेलपत्र, एक नहीं इन 6 बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी Health Updates

गर्मियों में सुबह खाली पेट चबा लें बेलपत्र, एक नहीं इन 6 बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी Health Updates