in

गर्मी में 24 घंटे चल रहा है फ्रिज, महीने के अंत में जेब पर कितना बढ़ेगा बिल का बोझ? – India TV Hindi Today Tech News

गर्मी में 24 घंटे चल रहा है फ्रिज, महीने के अंत में जेब पर कितना बढ़ेगा बिल का बोझ? – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
फ्रिज चलने से कितना बिल आएगा यह फ्रिज के साइज और कैपेसिटी पर निर्भर करता है।

Refrigerator Bill in Summer: गर्मी के दिनों में अगर सबसे जरूरी होम अप्लायंसेस की बात की जाए तो नंबर एक पर फ्रिज का ही नाम लिया जाएगा। आज के समय में फ्रिज हर एक घर की बेसिक जरूरत बन चुका है। सर्दियों के मौसम में तो इसका इस्तेमा कम किया जाता है लेकिन मार्च आते ही इसका उपयोग बढ़ने लगता है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे-वैसे फ्रिज की जरूरत भी बढ़ने लगती है। ठंडे पानी की जरूरत को पूरा करने से लेकर खाने पीने के सामान को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है। फ्रिज हम सब के घर में होता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि जो फ्रिज लगभग 365 दिन तक चलता है वह बिजली की खपत कितना करता है और उससे हर महीने बिजल का बिल कितना बढ़ता है?

#

भीषण गर्मी के दौरान तापमान बढ़ने से खाने पीने की चीजें खराब होने लगती हैं। ऐसे में फ्रिज ही कम तापमान में सामान को सुरक्षित रखता है। एयर कंडीशनर, टीवी, कूलर, आयरन, वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरणों को तो हम इस्तेमाल करने के बाद बंद कर देते हैं लेकिन फ्रिज एक ऐसा उपकरण है जो 365 दिन तक 24 घंटे चलता है। लगातार चलने की वजह से बिजली का कंजम्प्शन भी बहुत अधिक बढ़ता है। आइए आपको बताते हैं कि अगर आपका एसी 24 घंटे चलता है तो महीने के अंत में आपको कितना अधिक बिल देना पड़ेगा। 

एक महीने  में रेफ्रिजरेटर में कितना बिल आता है?

सबसे पहले आपको बता दें कि कोई रेफ्रिजरेटर कितना बिजल यूज करेगा यह उसके आकार, उस पर यूज होने वाली टेक्नोलॉजी और यूज के आधार पर निर्भर करता है। अगर आप अधिक कैपेसिटी वाला फ्रिज खरीद रहे हैं तो बिल अधिक आएगा और अगर आप कम कैपेसिटी वाला फ्रिज खरीद रहे हैं तो कम बिल आएगा। सामान्यतौर पर एक फ्रिज 1 से 2 यूनिट हर दिन बिजली की खर्च करता है। अगर आप बार बार इसे यूज कर रहे हैं तो बिजली की खपत बढ़ भी सकती है। 

#

अगर एक फ्रिज हर दिन 2 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर रहा है तो मतलब 30 दिन में 60 यूनिट बिजली खर्च होगी। अगर आपके क्षेत्र में प्रति यूनिट बिजली की कीमत 8 रुपये है तो महीने भर में बिजली खपत का कुल बिल 60×8 = 480 रुपये होगा।  इस तरह से 12 महीने यानी पूरे साल में बिजली खपत का कुल खर्च 12×480 = 5760 रुपये होगा।

आपको बता दें कि आपका रेफ्रिजरेटर से एक महीने में कितना बिल आएगा यह आपके क्षेत्र पर बिजली के प्रति यूनिट की कीमत पर निर्भर करेगा। अगर आपके यहां प्रति यूनिट 8 रुपये से ज्यादा है तो बिल पूरे साल में 5760 रुपये से अधिक आएगा और अगर प्रति यूनिट चार्ज 8 रुपये से कम है तो बिल कम आएगा।

#

यह भी पढ़ें- 1200 रुपये से कम में 365 दिन की वैलिडिटी, सालभर के लिए खत्म होगी रिचार्ज की टेंशन



[ad_2]
गर्मी में 24 घंटे चल रहा है फ्रिज, महीने के अंत में जेब पर कितना बढ़ेगा बिल का बोझ? – India TV Hindi

संघ प्रमुख मोहन भागवत ‘द हिन्दू मैनीफेस्टो’ पुस्तक का करेंगे विमोचन – India TV Hindi Politics & News

संघ प्रमुख मोहन भागवत ‘द हिन्दू मैनीफेस्टो’ पुस्तक का करेंगे विमोचन – India TV Hindi Politics & News

वक्फ संशोधन कानून: SC के फैसले पर लोगों ने पूछा- ‘क्या कोर्ट संसद से ज्यादा ताकतवर’ – India TV Hindi Politics & News

वक्फ संशोधन कानून: SC के फैसले पर लोगों ने पूछा- ‘क्या कोर्ट संसद से ज्यादा ताकतवर’ – India TV Hindi Politics & News