[ad_1]
Last Updated:
हरियाणा सरकार ने गर्मी को देखते हुए सभी रोडवेज बसों में ठंडे पानी के कैंपर रखने का आदेश दिया है. इससे यात्रियों को सफर के दौरान मुफ्त और ठंडा पानी मिल रहा है. लोग सरकार की इस पहल की सराहना कर रहे हैं, जिससे उन्…और पढ़ें
हरियाणा रोडवेज ने शुरू किया ठंडे पानी का कैम्पर, लोगों को मिल रहा बसों में फ्री
हाइलाइट्स
- गर्मी को देखते हुए हरियाणा के रोडवेज बसों में ठंडे पानी के कैंपर रखे जाएंगे.
- इससे यात्रियों को सफर के दौरान मुफ्त और ठंडा पानी मिल रहा है.
- लोग सरकार की इस पहल की सराहना कर रहे हैं.
अंबाला: गर्मी की शुरुआत के साथ ही लू और तपिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस मौसम में सबसे जरूरी चीज पानी बन जाती है. आमतौर पर लोग पानी साथ लेकर चलते हैं, लेकिन कई बार सफर के दौरान पानी खत्म हो जाता है या फिर जल्दबाजी में लोग पानी लाना भूल जाते हैं. खासतौर पर रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्री अक्सर प्यास से परेशान नजर आते हैं.
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अहम फैसला लिया है. सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि गर्मी के मौसम में राज्यभर की सभी रोडवेज बसों में ठंडे पानी के कैंपर रखे जाएं. यह पानी यात्रियों को पूरी तरह निशुल्क दिया जाएगा. इससे बसों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को सीधी राहत मिली है.
यात्रियों ने सरकार की तारीफ की
इस पहल पर यात्रियों ने सरकार की तारीफ की है. एक यात्री विपिन कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि अब उन्हें सफर के दौरान पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की बसों में बिल्कुल ठंडा पानी मिल रहा है, जिससे काफी राहत मिल रही है. यह सरकार का बहुत अच्छा निर्णय है.
वहीं, एक अन्य यात्री लवप्रीत ने बताया कि तेज गर्मी में प्यास लगना आम बात है, लेकिन जब बस के अंदर ही ठंडा पानी मिल जाए, तो यह बहुत बड़ी राहत होती है. उन्होंने हरियाणा रोडवेज को धन्यवाद दिया कि उन्होंने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा.
बस स्टाफ भी कर रहा सहयोग
बस ड्राइवर प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि सरकार के आदेश के अनुसार सभी बसों में ठंडे पानी के कैंपर रखने का निर्देश मिला है. उन्होंने अपनी बस में रोजाना पानी बदलकर ठंडा पानी रखा हुआ है. उनका कहना है कि यात्रियों को अब पानी से जुड़ी कोई परेशानी नहीं हो रही है.
[ad_2]

