in

गर्मी के बाद फिर लौटेगी ठंड, बारिश से होगी फरवरी की शुरुआत, जानें कैसा रहेगा मौसम? – India TV Hindi Politics & News

गर्मी के बाद फिर लौटेगी ठंड, बारिश से होगी फरवरी की शुरुआत, जानें कैसा रहेगा मौसम? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
जानें कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक लगभग पूरे देश का मौसम अगले कुछ दिनों तक शुष्क बना रहेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे सर्दी एक बार फिर से वापसी कर सकती है। फरवरी की शुरुआत पहाड़ों पर बर्फबारी और कई राज्यों में बारिश के साथ होगी, जिसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा से लेकर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत में फरवरी के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तर भारत में कुछ दिनों की धूप के बाद फिर से सर्दी बढ़ने की बात कही गई है।

बारिश से होगी फरवरी की शुरुआत

मौसम विभाग ने कहा है कि 29 जनवरी के बाद पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, नागालैंड और पूर्वोत्तर राज्यों में घना कोहरा भी छाया रहेगा। विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में मौसम में ये बदलाव दो वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स के कारण होगा। आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं। पहला विक्षोभ 29 जनवरी से एक्टिव होगा तो वहीं दूसरा विक्षोभ एक फरवरी तक आने की उम्मीद है। इसके कारण कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 29 जनवरी से एक फरवरी तक पहाड़ी राज्यों में और 30 जनवरी से एक फरवरी तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत और महाराष्ट्र के मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। उसके बाद इन राज्यों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। 

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली में 27 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है। 28 जनवरी से एक बार फिर तेज गर्मी परेशान कर सकती है। 28 और 29 जनवरी को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री तक रह सकता है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों के मध्य और ऊपरी हिस्सों को छोड़कर अन्य जगहों पर कड़ाके की ठंड रहेगी, लेकिन ताजा बर्फबारी नहीं होगी। 

यूपी के कुछ इलाकों में सोमवार को लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, महाकुंभ नगर, वाराणसी, फतेहपुर, बांदा, हामीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बरेली समेत कई जिलों में भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जाएगी। तो वहीं राजस्थान में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान जताया गया है।पश्चिम बंगाल में अगले 7 दिन तक धूप खिली रहेगी और बरसात की कोई संभावना नहीं है। वहीं कई जगहों पर 28 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। 

Latest India News



[ad_2]
गर्मी के बाद फिर लौटेगी ठंड, बारिश से होगी फरवरी की शुरुआत, जानें कैसा रहेगा मौसम? – India TV Hindi

शरीर में नहीं बन है रहा खून तो रोज खाएं ये चीज, खूब बढ़ेगा हीमोग्लोबिन  Health Updates

शरीर में नहीं बन है रहा खून तो रोज खाएं ये चीज, खूब बढ़ेगा हीमोग्लोबिन  Health Updates

At least 27 Nigerian soldiers killed in jihadist suicide attack: Army Today World News

At least 27 Nigerian soldiers killed in jihadist suicide attack: Army Today World News