[ad_1]

यहां LG के 6 in 1 Convertible 1.5 Ton 3 Star Dual Inverter Split AC पर डिस्काउंट मिल रहा है. यह इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे कम बिजली खपत होती है. यह एसी 180 sqft तक के कमरे के लिए उपयुक्त माना जाता है.

इस एसी पर कंपनी 1 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी प्रदान कर रही है. वहीं, इसके कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिलती है. इसके अलावा 5 साल की पीसीबी और मोटर वारंटी भी मिल रही है.

यहां पर इस एसी की कीमत 78,990 लिस्ट की गई है लेकिन इस एसी पर 52% की छूट मिल रही है जिसके बाद इस एसी को 37,690 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है.

इसपर 1 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी, 10 साल की कंप्रेसर वारंटी, 5 साल की पीसीबी वारंटी दी जा रही है. इस एसी की कीमत 58400 रुपये है, लेकिन इस पर 35 प्रतिशत छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत 37790 रुपये हो चुकी है.

Godrej 5 in 1 Convertible 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. इस एसी पर 1 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी, 10 साल की कंप्रेसर वारंटी दी जा रही है. इस एसी की कीमत 45900 रुपये है लेकिन यहां पर 32 फीसदी की छूट के बाद इसे 30990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Published at : 09 Mar 2025 12:51 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
[ad_2]
गर्मी आने से पहले यहां बेहद सस्ते में मिल रहे 1.5 टन के AC! खरीदने के लिए मच गई होड़, ऐसे करें बुकिंग