in

गर्मी आने से पहले बेहद सस्ते में खरीदें Cooler! अमेजन या फ्लिपकॉर्ट नहीं, यहां मिल रही है जबरदस्त डील Today Tech News

गर्मी आने से पहले बेहद सस्ते में खरीदें Cooler! अमेजन या फ्लिपकॉर्ट नहीं, यहां मिल रही है जबरदस्त डील Today Tech News

[ad_1]

बता दें कि अक्सर लोग अमेजन और फ्लिपकार्ट पर छूट की तलाश करते हैं लेकिन इस बार विजय सेल्स पर आपको इन ई-कॉमर्स साइट्स से भी बेहतर डील्स मिल रही हैं. यहां आपको कम कीमत में बेहतरीन क्वालिटी वाले कूलर मिल सकते हैं.

#
Kenstar का यह पर्सनल कूलर 40 लीटर क्षमता के साथ आता है और इसमें Quadraflow टेक्नोलॉजी दी गई है जो तेज़ और ठंडी हवा देती है. इस कूलर में हनीकॉम्ब कूलिंग पैड और डस्ट नेट फिल्टर भी मौजूद हैं, जिससे हवा साफ और ठंडी रहती है.

Kenstar का यह पर्सनल कूलर 40 लीटर क्षमता के साथ आता है और इसमें Quadraflow टेक्नोलॉजी दी गई है जो तेज़ और ठंडी हवा देती है. इस कूलर में हनीकॉम्ब कूलिंग पैड और डस्ट नेट फिल्टर भी मौजूद हैं, जिससे हवा साफ और ठंडी रहती है.

इस कूलर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये पहियों के साथ आता है जिससे इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है. यहां इस कूल पर 48 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 5490 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस कूलर को आप आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं.

इस कूलर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये पहियों के साथ आता है जिससे इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है. यहां इस कूल पर 48 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 5490 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस कूलर को आप आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं.

अगर आप बड़ा और ज्यादा क्षमता वाला कूलर चाहते हैं तो Bajaj Specter 55L एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह डेजर्ट कूलर है जो गर्मियों में शानदार कूलिंग देता है.

अगर आप बड़ा और ज्यादा क्षमता वाला कूलर चाहते हैं तो Bajaj Specter 55L एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह डेजर्ट कूलर है जो गर्मियों में शानदार कूलिंग देता है.

इस कूलर में आपको 55 लीटर की टैंक कैपेसिटी मिल जाती है जिससे लंबे समय तक ठंडी हवा मिलेगी. ये कूलर हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स के साथ बेहतर कूलिंग प्रदान करता है.

इस कूलर में आपको 55 लीटर की टैंक कैपेसिटी मिल जाती है जिससे लंबे समय तक ठंडी हवा मिलेगी. ये कूलर हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स के साथ बेहतर कूलिंग प्रदान करता है.

#
इसमें भी पहियों की सुविधा मिलती है जिससे इसे इधर-उधर ले जाना आसान है. इस कूलर की असल कीमत 16090 रुपये है. लेकिन यहां पर इस डिवाइस पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे महज 9,649 रुपये में खरीद सकते हैं.

इसमें भी पहियों की सुविधा मिलती है जिससे इसे इधर-उधर ले जाना आसान है. इस कूलर की असल कीमत 16090 रुपये है. लेकिन यहां पर इस डिवाइस पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे महज 9,649 रुपये में खरीद सकते हैं.

गर्मी शुरू होने से पहले कूलर खरीदने पर कीमत कम होती है. इसके अलावा अच्छी गुणवत्ता वाले ब्रांडेड कूलर अभी बजट में उपलब्ध हो जाते हैं. इतना ही नहीं, गर्मी के मौसम में ज्यादा डिमांड होने पर इन कूलरों की कीमत काफी बढ़ जाती है.

गर्मी शुरू होने से पहले कूलर खरीदने पर कीमत कम होती है. इसके अलावा अच्छी गुणवत्ता वाले ब्रांडेड कूलर अभी बजट में उपलब्ध हो जाते हैं. इतना ही नहीं, गर्मी के मौसम में ज्यादा डिमांड होने पर इन कूलरों की कीमत काफी बढ़ जाती है.

Published at : 17 Feb 2025 07:09 PM (IST)

Gadgets फोटो गैलरी

Gadgets वेब स्टोरीज

[ad_2]
गर्मी आने से पहले बेहद सस्ते में खरीदें Cooler! अमेजन या फ्लिपकॉर्ट नहीं, यहां मिल रही है जबरदस्त डील

#
#
Thrust on growth, FDIs in Anura Kumara Dissanayake’s maiden Budget  Today World News

Thrust on growth, FDIs in Anura Kumara Dissanayake’s maiden Budget  Today World News

बचपन में कैसी दिखती थीं प्रियंका चोपड़ा? देखें ये 15 तस्वीरें Latest Entertainment News

बचपन में कैसी दिखती थीं प्रियंका चोपड़ा? देखें ये 15 तस्वीरें Latest Entertainment News