in

गर्मियों में AC चलाने पर भी कम आएगा बिल, काम आएंगे बिजली बचाने के ये टिप्स – India TV Hindi Today Tech News

गर्मियों में AC चलाने पर भी कम आएगा बिल, काम आएंगे बिजली बचाने के ये टिप्स – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
बिजली का बिल

Electricity Saving Tips: मार्च के बाद से ही गर्मियां शुरू हो जाती हैं। गर्मी के मौसम में AC आजकल हर घर की जरूरत बन गया है। पूरे उत्तर भारत में सर्दियों की तरह ही जबरदस्त गर्मी पड़ती है। एसी के साथ-साथ घर में यूज होने वाले कूलर, पंखे और वॉटप पंप भी बिजली बिल बढ़ाने का काम करते हैं। उर्जा मंत्रालय ने लोगों को गर्मी के मौसम में बिजली बचाने के टिप्स दिए हैं, ताकि एसी जैसे हैवी लोड वाले इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण चलाने के बाद भी आपका बिजली बिल कम आ सके। केन्द्र और राज्य सरकारें समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए ये टिप्स जारी करते रहते हैं।

बिजली बिल कैसे बचाएं

केंद्रीय उर्जा मंत्रालय ने लोगों को बिजली बचाने के टिप्स देते हुए कहा कि घर में लगे वॉटर पंप, एसी, कूलर और पंखे की वजह से बिल ज्यादा आते हैं। ऐसे में इन उपकरणों का सही चुनाव आपको राहत दे सकता है। आप जिस कमरे में नहीं हैं उसके पंखे और कूलर को बंद रखना चाहिए, ताकि कम बिजली का इस्तेमाल हो सके। साथ ही, जरूरत न होने पर बिजली का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आप अपने बिजली का बिल काफी हद तक कम कर सकते हैं।

AC खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

सरकार ने बताया कि गर्मी के दिन में एसी और वाटर पंप सबसे ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। एसी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप इनवर्टर वाले एसी खरीदें। ये एसी नॉन-इनवर्टर एसी के मुकाबले थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन बिजली की बचत करने में कारगर साबित होते हैं। इस तरह के एसी को ऐसे डिजाइन किया जाता है कि कमरे का टेम्प्रेचर मेनटेन होने के बाद उसका कंप्रेसर अपने आप स्वीच ऑफ हो जाता है, जिसकी वजह से पूरी रात एसी चलने के बाद भी बिजली की कम खपत होती है।

एनर्जी रेटिंग करें चेक

इसके अलावा फ्रिज या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट्स को खरीदते समय उसकी एनर्जी स्टार रेटिंग्स का ध्यान रखें। 5 स्टार रेटिंग वाले इक्विपमेंट्स कम से कम बिजली खर्च करते हैं। वहीं, 1 स्टार रेटिंग वाले इक्विपमेंट बिजली की सबसे ज्यादा खपत करते हैं। वाटर पंप को भी अपने यूज के हिसाब से ही खरीदना चाहिए। अगर, आपके घर में पानी की खपत कम है तो कम पावर वाले वॉटर पंप को लगाएं, ताकि वे कम बिजली की खबत करें। साथ ही, वाटर टैंक में सेंसर लगाएं ताकि पानी भरने के बाद आप वॉटर पंप के स्विच को ऑफ कर सके।

यह भी पढ़ें – Airtel के करोड़ों यूजर्स को झटका, रिचार्ज प्लान फिर से हो सकते हैं महंगे, लिया ये बड़ा फैसला



[ad_2]
गर्मियों में AC चलाने पर भी कम आएगा बिल, काम आएंगे बिजली बचाने के ये टिप्स – India TV Hindi

मिल गया Topper बनने का राज! बोर्ड परीक्षा से पहले अपनाएं ये 5 गोल्डन टिप्स, English में नंबर आएगा शानदार Haryana News & Updates

मिल गया Topper बनने का राज! बोर्ड परीक्षा से पहले अपनाएं ये 5 गोल्डन टिप्स, English में नंबर आएगा शानदार Haryana News & Updates

पाकिस्तानी फौज को इमरान खान की नसीहत,”सेना को अपनी संवैधानिक सीमा में लौटना चाहिए” – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तानी फौज को इमरान खान की नसीहत,”सेना को अपनी संवैधानिक सीमा में लौटना चाहिए” – India TV Hindi Today World News