[ad_1]
हरियाणा: हरियाणा में इन दिनों सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां हो चुकी हैं. वहीं इस बीच इन गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग से अनोखा होमवर्क मिला है. दरअसल, हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थियों को अलग-अलग श्रेणी में होमवर्क दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों को यानी 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों को होमवर्क में दादा-दादी की सेवा करना, बिजली बचाना, पानी बचाना और पक्षियों के लिए छतों पर पानी रखना शामिल है.
बड़े बुजुर्ग की सेवा करना भी है शामिल
वहीं पांचवी कक्षा के विद्यार्थी अमन ने बताया कि उन्हें इस बार स्कूल की तरफ से हॉलिडे होमवर्क में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्टर बनाने तथा उसके बारे में लिखने का काम दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ होमवर्क में वह अपने माता-पिता की घर के कामकाज में सहायता कर रहे हैं और दादा-दादी के पैर दबाकर सेवा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ वह घर पर रहकर पेड़-पौधे लगा रहे हैं और अपनी छत पर पक्षियों के लिए पीने के लिए पानी रख रहे हैं.
वहीं सरकारी स्कूल की अध्यापिका रंजन ने बताया कि हर बार वह बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में लिखने व याद करने का काम दिया करते थे, लेकिन इस बार हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा एक आदेश दिया गया था कि बच्चों को इस बार निपुण हरियाणा के तहत विशेष संस्कार देने हैं, जिसमें विभिन्न तरह का काम विद्यार्थी को दिया गया है.
उन्होंने कहा कि प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों को माता-पिता का नाम और फोन नंबर याद करने के बारे में होमवर्क दिया गया है और वह घर पर रहते हुए कैसे बिजली व पानी बचा सकते हैं. जैसे कार्य भी दिए गए हैं. वहीं इसको लेकर जब विद्यार्थियों के परिजनों से बातचीत की, तो सीमा देवी ने बताया कि उनके बच्चे अंबाला के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं और इस बार उन्हें होमवर्क में कुछ अलग तरह का काम दिया गया है.
उन्होंने बताया कि वह घर पर रहकर फोन नंबर याद कर रहे हैं और साथ में अपने दादा-दादी के पैर दबाकर उनकी सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य करवाने से जहां बच्चों में संस्कार आते हैं, तो दूसरी तरफ वह बड़े होकर एक सामाजिक व्यक्ति के तौर पर अपनी अहम भूमिका देश में निभाएंगे.
[ad_2]

