in

गर्भावस्था के दौरान कोल्ड-कफ की दवा नहीं लेनी चाहिए? जानें क्या है पूरा सच Health Updates

गर्भावस्था के दौरान कोल्ड-कफ की दवा नहीं लेनी चाहिए? जानें क्या है पूरा सच Health Updates

[ad_1]

गर्भावस्था एक लंबी और खूबसूरत यात्रा है. इस दौरान कई सारी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है. जिनमें से एक सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसी आम बीमारियां है. हालांकि ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाएं एक आसान समाधान की तरह लग सकती हैं, लेकिन वे हमेशा गर्भवती माताओं के लिए सुरक्षित नहीं होती हैं.

#

प्रग्नेंसी के दौरान कुछ खास फैसले आपके लिए काफी मायने रखते हैं. यहां तक कि डिकॉन्गेस्टेंट लेने जैसी सामान्य चीज़ के लिए भी सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता होती है. यह समझना जरूरी है कि कौन से इलाज सुरक्षित हैं. साथ ही नैचुरल तरीके भी आजमाने चाहिए. 

गर्भावस्था के दौरान सर्दी-जुकाम की दवाइयां क्यों जोखिम भरी हो सकती हैं

सर्दी और फ्लू की दवाइयों में अक्सर कई तरह के तत्व, डिकॉन्गेस्टेंट, एंटीहिस्टामाइन, दर्द निवारक और खांसी दबाने वाली दवाइयां शामिल होती हैं. इसके कई सारे साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इससे मां और बच्चे दोनों को प्रभावित कर सकते हैं. डॉ. ठुकराल इस बात पर ज़ोर देते हैं. गर्भावस्था के दौरान, आपके द्वारा ली जाने वाली दवाओं. विशेष रूप से ओवर-द-काउंटर (OTC) सर्दी और फ्लू की दवाओं के बारे में सतर्क रहना बहुत ज़रूरी है. जबकि कुछ दवाइयां गर्भावस्था के दौरान उपयोग के लिए सुरक्षित हो सकती हैं. वहीं अन्य मां और बढ़ते बच्चे दोनों के लिए महत्वपूर्ण जोखिम पैदा कर सकती हैं.

डिकंजेस्टेंट्स (जैसे, स्यूडोएफ़ेड्रिन, फ़िनिलेफ़्रिन): ये रक्त वाहिकाओं को संकुचित करके नाक की भीड़ को कम करते हैं, लेकिन वे गर्भाशय में रक्त के प्रवाह को कम कर सकते हैं. संभावित रूप से भ्रूण के विकास को प्रभावित कर सकते हैं और समय से पहले प्रसव जैसी जटिलताएं पैदा कर सकते हैं.

एंटीहिस्टामाइन (जैसे, डिपेनहाइड्रामाइन, क्लोरफ़ेनिरामिन): अध्ययनों से पता चलता है कि कुछ पहली पीढ़ी के एंटीहिस्टामाइन अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाते हैं, लेकिन डॉ. ठुकराल ने चेतावनी दी कि लंबे समय तक उपयोग से जन्म दोष या समय से पहले प्रसव का जोखिम बढ़ सकता है.

दर्द निवारक (जैसे, एसिटामिनोफ़ेन, इबुप्रोफ़ेन): जबकि एसिटामिनोफ़ेन आमतौर पर सीमित मात्रा में सुरक्षित होता है. डॉ. ठुकराल ने कहा कि इबुप्रोफ़ेन गर्भपात और भ्रूण के गुर्दे के विकास संबंधी समस्याओं जैसे जोखिमों से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढें: डायबिटीज मरीज सर्दियों में रोजाना खाएं ये हरी पत्तियां, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

खांसी दबाने वाली दवाएं (जैसे, डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न): हालांकि इन्हें सुरक्षित माना जाता है, लेकिन गर्भावस्था के दौरान चक्कर आना और मतली जैसे दुष्प्रभाव बढ़ सकते हैं.

ये भी पढें: पीरियड्स के दौरान क्या आपको भी होता है सिरदर्द? हो सकते हैं माइग्रेन के लक्षण

कफ निस्सारक (जैसे, गाइफेनेसिन): इनके बारे में कम अध्ययन किया गया है, विशेष रूप से पहली तिमाही के दौरान, और जब तक निर्धारित न किया जाए, इनसे बचना चाहिए.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें इससे जुड़े Myths and Facts

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
गर्भावस्था के दौरान कोल्ड-कफ की दवा नहीं लेनी चाहिए? जानें क्या है पूरा सच

Rohtak News: बिरोहड़ गांव में सीआरपीएफ जवानों ने किया शहीद की बेटी का कन्यादान  Latest Haryana News

Rohtak News: बिरोहड़ गांव में सीआरपीएफ जवानों ने किया शहीद की बेटी का कन्यादान Latest Haryana News

रविवार को फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, आज हो सकती है सरकार से बातचीत – India TV Hindi Politics & News

रविवार को फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, आज हो सकती है सरकार से बातचीत – India TV Hindi Politics & News