in

गधों के बाद अब पाकिस्तान में हो रही चूहे और बिल्लियों की चर्चा, आखिर क्यों? – India TV Hindi Today World News

गधों के बाद अब पाकिस्तान में हो रही चूहे और बिल्लियों की चर्चा, आखिर क्यों? – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FREEPIK
पाकिस्तान की संसद में चूहों की भरमार (सांकेतिक तस्वीर)

Rats In Pakistan Parliament: बात-बात पर परमाणु बम की धमकी देने वाला पाकिस्तान चूहों से डरा हुआ है। पाकिस्तान की संसद में चूहों की भरमार है। आलम यह है कि चूहे अहम फाइलों को चट कर जा रहे हैं। चूहों से निपटने के लिए पाकिस्तानी संसद में बिल्लियों को काम पर रखा जाएगा। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी फाइलों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने बिल्लियां रखने का फैसला लिया है। खास बाच ह है कि इसके लिए 12 लाख पाकिस्तानी रुपए का बजट भी तय किया गया है।  

गंदगी और बीमारियों का बढ़ा खतरा 

पाकिस्तान की संसद में चूहे और बिल्लियां, यह खबर सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यहां के सांसद और कर्मचारी इस समस्या से इतने परेशान हो चुके हैं कि उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है। संसद भवन में चूहों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। चूहों की यह समस्या नई नहीं है, लेकिन हाल के दिनों में यह और भी गंभीर हो गई है। चूहे ना केवल दस्तावेजों को कुतर रहे हैं, बल्कि कम्प्यूटर के तारों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा, चूहों के कारण संसद में गंदगी और बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है।

फेल रहे सारे उपाय

संसद के अधिकारी कई तरह के उपाय कर चुके हैं, जैसे कि चूहों के जाल लगाना और उन्हें भगाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करना। लेकिन इन उपायों का कोई खास असर नहीं हो रहा है। इसके बाद अब अधिकारियों ने सोचा है कि चूहों से निजात पाने के लिए बिल्लियों को संसद में रखा जाए।

Pakistan Parliament

Image Source : FILE REUTERS

Pakistan Parliament

बिल्लियों की खरीद

फैसला किया गया है कि संसद में चूहों को पकड़ने के लिए बिल्लियां खरीदी जाएंगी। माना जा रहा है कि बिल्लियां चूहों को मारने और उन्हें भगाने में मददगार साबित होंगी। हालांकि, इस निर्णय पर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इसे एक प्रभावी और व्यावहारिक उपाय मान रहे हैं।

क्या कहते हैं सांसद

सांसदों का कहना है कि संसद का काम बिना किसी व्यवधान के सुचारु रूप से चलना चाहिए और चूहों की समस्या इसमें एक बड़ा रोड़ा बन गई है। इस तरह का कदम को उठाने के पीछे यही मंशा है कि संसद भवन में साफ-सफाई बनी रहे और कामकाज में किसी भी तरह की रुकावट ना आए।

यह देखना होगा दिलचस्प

वैसे एक बात तो सही है कि, इस मामले ने ना केवल पाकिस्तान बल्कि पूरे विश्व में लोगों का ध्यान खींचा है। चूहों से परेशान पाकिस्तान की संसद अब बिल्लियों के जरिए समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह उपाय कितना सफल होता है और क्या सच में चूहों से निजात मिलती है।

गधे भी हैं मशहूर!

ये तो रही चूहे और बिल्लियों की बात लेकिन यहां यह भी जान लीजिए कि पाकिस्तान के गधे भी खासे मशहूर हैं। पाकिस्तान सरकार ने गधों के जरिए मुनाफा कमाने की योजना भी बना चुकी है। दुनिया में सबसे ज्यादा गधे पाकिस्तान में पाए जाते हैं। पाकिस्तान सरकार गधों को चीन एक्सपोर्ट करती है। वित्त मंत्री मुहम्मद औरगंजेब ने दावा किया था कि इससे पाकिस्तान के 80 लाख गधा पालकों की आय 40 फीसदी बढ़ गई है और पाकिस्तान सरकार को भी विदेशी मुद्रा मिली है।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान से इराक जा रही बस ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, 28 यात्रियों की मौत; 23 लोग हुए घायल

पीएम अनवर इब्राहिम ने बता दिया, जाकिर नाइक के खिलाफ भारत ने दिए सबूत तो क्या करेगा मलेशिया?

Latest World News



[ad_2]
गधों के बाद अब पाकिस्तान में हो रही चूहे और बिल्लियों की चर्चा, आखिर क्यों? – India TV Hindi

‘सोनू’ ने गुपचुप रचा लिया ब्याह? मांग में सिंदूर लगाए शादी के जोड़े में दिखीं झील मेहता Latest Entertainment News

‘सोनू’ ने गुपचुप रचा लिया ब्याह? मांग में सिंदूर लगाए शादी के जोड़े में दिखीं झील मेहता Latest Entertainment News

‘मेरी गंगा कहां से लाओगे’, जब बिस्मिल्लाह खान को मिला था अमेरिका में बसने का प्रस्ताव – India TV Hindi Politics & News

‘मेरी गंगा कहां से लाओगे’, जब बिस्मिल्लाह खान को मिला था अमेरिका में बसने का प्रस्ताव – India TV Hindi Politics & News