in

गणेश की मौत मामले में वीडियो वायरल:हिसार पुलिस पर हमला करते दिखे युवक, बर्थ-डे पार्टी पर शराब पीकर बजाया था DJ Latest Haryana News

गणेश की मौत मामले में वीडियो वायरल:हिसार पुलिस पर हमला करते दिखे युवक, बर्थ-डे पार्टी पर शराब पीकर बजाया था DJ  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार के बारह क्वार्टर एरिया में किशोर गणेश की मौत मामले में एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। करीब 17 मिनट की सीसीटीवी फुटेज की इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गली में बड़ा स्पीकर रख कर पार्टी की जा रही थी। युवकों ने गली के बीचों बीच चारपाई भी डाली थी। युवक गली में ही डांस कर रहे थे। उसके बाद पुलिस कर्मी स्पीकर बंद कराने मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच टकराव हुआ। वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों पर हथियारों से हमला करते भी दिख रहे हैं।

Trending Videos

प्रशासन ने नहीं कराया अंतिम संस्कार

बारह क्वार्टर निवासी किशोर गणेश की मौत मामले में नए एक्ट के तहत पुलिस की ओर से गणेश के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने और 12 घंटे में अंतिम संस्कार का नोटिस चस्पा किए जाने के बाद धरनारत लोगाें ने बुधवार को महापंचायत बुलाई। नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर करीब 7 घंटे चली महापंचायत में सांसद कुमारी सैलजा भी पहुंचीं। महापंचायत के बाद गणेश को न्याय दिलाओ संघर्ष समिति ने जबरदस्ती अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। महापंचायत ने अंतिम संस्कार के लिए 3 दिन का समय मांगा।

सैलजा बोलीं – न्यायिक जांच होनी चाहिए

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि इस मामले में न्यायिक जांच होनी चाहिए। इस मामले में सरकार संवदेनशील नहीं है। यहां तक रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। प्रशासन सरकार के इशारे पर चलता है। अगर सरकार संवदेनशील होती तो अब तक समस्या का समाधान हो जाता। कुमारी सैलजा ने कहा कि संसद में आवाज उठाने की कोशिश करेंगे। आपको पता है कि संसद में विपक्ष को उनकी आवाज नहीं उठाने देते। किस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है। हरियाणा में पिछले कुछ समय में बहुत तेजी से अपराध बढ़ा है। प्रदेश में कहीं भी आम आदमी सुरक्षित नहीं है।

[ad_2]
गणेश की मौत मामले में वीडियो वायरल:हिसार पुलिस पर हमला करते दिखे युवक, बर्थ-डे पार्टी पर शराब पीकर बजाया था DJ

Bhiwani News: एसडीएम कार्यालय पर दूसरे दिन महापड़ाव में डटे रहे किसान Latest Haryana News

Bhiwani News: एसडीएम कार्यालय पर दूसरे दिन महापड़ाव में डटे रहे किसान Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र:  गंदगी व पॉलीथिन पर प्रशासन की सख्ती, किए 429 चालान Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र: गंदगी व पॉलीथिन पर प्रशासन की सख्ती, किए 429 चालान Latest Haryana News