in

गणपति दर्शन के लिए टी-सीरीज ऑफिस पहुंचे सेलेब्स: सिंपल लुक में दिखीं कृति सेनन और श्रीलीला, पैपराजी को प्रसाद बांटते नजर आए जैकी श्रॉफ Latest Entertainment News

गणपति दर्शन के लिए टी-सीरीज ऑफिस पहुंचे सेलेब्स:  सिंपल लुक में दिखीं कृति सेनन और श्रीलीला, पैपराजी को प्रसाद बांटते नजर आए जैकी श्रॉफ Latest Entertainment News

[ad_1]

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गणेश चतुर्थी के दसवें दिन टी-सीरीज ऑफिस में सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सेलेब्स ने बप्पा के दर्शन के बाद पूजा-अर्चना की और पैपराजी को पोज भी दिए।

टी-सीरीज की पूजा में एक्ट्रेस, कृति सेनन, टीवी क्वीन एकता कपूर, एक्टर जैकी श्रॉफ, एक्टर कपल रवि दुबे-सरगुन मेहता, साउथ एक्ट्रेस श्री लीला, डायरेक्टर मधुर भंडारकर, अहान शेट्टी, मीजान जाफरी समेत कई स्टार्स शामिल हुए हैं।

जैकी श्रॉफ पूजा के बाद पैपराजी के साथ प्रसाद बांटते दिखे। साथ ही उन्होंने मीडिया के लिए पोज भी दिया। इस खास मौके पर एक्टर ने ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया था।

टी-सीरीज की पूजा में शामिल होने के लिए कृति सेनन सिंपल फ्लोरल प्रिंटेड कॉटन अनारकली सूट में पहुंची थी। एक्ट्रेस ने पूजा के बाद अपने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

साउथ एक्ट्रेस श्री लीला सफेद रंग के कुर्ता सेट में दिखीं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

रामायण एक्टर रवि दुबे गणपति दर्शन के लिए वाइफ सरगुन मेहता के साथ पहुंचे। कपल ने इस मौके लिए ब्लैक और ग्रीन रंग का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था।

टीवी क्वीन एकता कपूर पीच कलर के सूट में नजर आईं। बप्पा के दर्शन के बाद वो भी मीडिया को पोज देते नजर आईं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गणपति दर्शन के लिए टी-सीरीज ऑफिस पहुंचे सेलेब्स: सिंपल लुक में दिखीं कृति सेनन और श्रीलीला, पैपराजी को प्रसाद बांटते नजर आए जैकी श्रॉफ

Hamas releases video of Israeli hostages held in Gaza Today World News

Hamas releases video of Israeli hostages held in Gaza Today World News

Don’t panic: U.K. phones to sound at once in emergency drill Today World News

Don’t panic: U.K. phones to sound at once in emergency drill Today World News