in

गणतंत्र दिवस: इस शहर में सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी मेट्रो – India TV Hindi Politics & News

गणतंत्र दिवस: इस शहर में सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी मेट्रो – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
बेंगलुरु मेट्रो

बेंगलुरु: बेंगलुरु में 26 जनवरी को मेट्रो सेवाएं नादप्रभु केम्पेगौड़ा स्टेशन, (मैजेस्टिक) समेत सभी चार टर्मिनल से सुबह सात बजे के बजाय छह बजे शुरू होंगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर ‘लालबाग फ्लॉवर शो’ और मादवारा के बीआईईसी में विशेष कार्यक्रम के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर ‘ग्रीन लाइन’ एवं ‘पर्पल लाइन’ पर मेट्रो ट्रेन के 20 अतिरिक्त फेरे लगाये जायेंगे। 

बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम (बीएमआरसीएल) ने एक बयान में कहा, ‘‘यात्री टोकन, ‘स्मार्ट कार्ड’, ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ और ‘क्यूआर’ टिकट का उपयोग करके लालबाग मेट्रो स्टेशन तक जा सकते हैं और वापस आ सकते हैं। लालबाग मेट्रो स्टेशन पर, बीएमआरसीएल टोकन के बजाय यात्रियों की त्वरित आवाजाही के लिए सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक सीधा 30 रुपये का टिकट जारी करेगा।’’ बीएमआरसीएल ने कहा कि इस अवधि के दौरान लालबाग मेट्रो स्टेशन पर टोकन जारी नहीं किए जाएंगे। 

दिल्ली में तड़के तीन बजे शुरू होंगी मेट्रो सर्विस

दिल्ली मेट्रो गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को तड़के तीन बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी ताकि लोगों को कर्तव्य पथ तक पहुंचने में सुविधा हो। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। आधिकारिक बयान के मुताबिक देश भर में गणतंत्र दिवस के उत्सव के बीच दिल्ली मेट्रो रविवार को सुबह तीन बजे सभी लाइनों पर अपनी सेवाएं शुरू कर देगी, ताकि लोग कर्त्तव्य पथ तक पहुंच सकें और वहां आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और समारोह देख सकें। 

बयान के मुताबिक यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुबह छह बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी, जिसके बाद शेष दिन के लिए नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाने तथा अंतिम समय में होने वाली किसी भी असुविधा से बचने के लिए सुबह की मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। 

Latest India News



[ad_2]
गणतंत्र दिवस: इस शहर में सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी मेट्रो – India TV Hindi

Rapper Badshah से क्या है Girik Aman को Problem? Honey Singh हैं वजह? Latest Entertainment News

Rapper Badshah से क्या है Girik Aman को Problem? Honey Singh हैं वजह? Latest Entertainment News

Airtel, Jio और Vi ने लॉन्च किए नए वॉइस और SMS पैक, तीनों कंपनियों में से किसका प्लान बेहतर? Today Tech News

Airtel, Jio और Vi ने लॉन्च किए नए वॉइस और SMS पैक, तीनों कंपनियों में से किसका प्लान बेहतर? Today Tech News