[ad_1]
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Haryana Police: हिमांशी गाबा ने लिंक्डइन पर हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उनकी बहन का फोन चोरी हुआ, पुलिस ने सहयोग नहीं किया. चोर ने फोन वापस किया, पुलिस पर 126 कमेंट्स में सवाल उठे.
साल 2018 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुकी हिमांशी गाबा ने लिंक्डइंन पर हरियाणा पुलिस को आड़े हाथों लिया.
हाइलाइट्स
- युवती ने हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
- पुलिस ने फोन चोरी की शिकायत पर सहयोग नहीं किया।
- चोर ने फोन वापस किया, पुलिस पर 126 कमेंट्स में सवाल उठे।
चंडीगढ़. हरियाणा में एक रोचक मामला सामने आया है. एक आईटी कंपनी की सीनियर कंस्लटेंट ने अपना किस्सा शेयर किया है, जिसके बारे में पढ़कर आप हंसने लगे हैं. सीनियर कंस्लटेंट हिमांशी गाबा ने लिंक्डइंन पोस्ट में हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
साल 2018 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुकी हिमांशी गाबा ने लिंक्डइंन पर हरियाणा पुलिस को आड़े हाथों लिया और जमकर खिंचाई की. युवती ने बताया कि उसकी बहन का फोन चोरी हो गया था और जब उन्होंने शिकायत की तो पुलिस ने सहयोग नहीं किया और उल्टा उन्हीं से सवाल पूछ लिए. युवती लिखती हैं कि पुलिस से ज्यादा तो चोर ने ही कॉऑपरेट किया और बाद में बहन का फोन मिल गया. हालांकि, युवती ने कहां और कब कि यह घटना है, इसके बारे में जानकारी नहीं दी.
पांच दिन पुरानी इस पोस्ट में युवती ने लिखा, प्रिय हरियाणा पुलिस, चोर आपसे ज्यादा सहयोगी हैं! मेरी बहन का फोन कल चोरी हो गया था, हम नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने हमसे नीचे दिए गए सवाल पूछने शुरू कर दिए कि कोई अपना फोन कैसे खो सकता है? साथ ही पूछा कि फोन खोते समय आपको परिणामों के बारे में सोचना चाहिए था, अब हमारे पास क्यों आ रहे हो? हम इसमें क्या कर सकते हैं, आपको सावधान रहना चाहिए था. जब हमने कहा कि हम फोन को ट्रेस कर रहे हैं और यह पास में ही है, तो पुलिसवाले ने कहा कि फिर खुद ही जाकर ले आओ.
युवती लिखती हैं कि सौभाग्य से चोर बहुत सहयोगी निकला और हमसे संपर्क किया और कहा कि वह कुछ पैसे के बदले फोन वापस कर देगा. चोर और हमारे बीच बहुत अच्छा तालमेल रहा और आखिरकार हमें हमारा फोन वापस मिल गया. बकौल युवती, तो असल में पुलिसवाले क्या कहना चाहते थे. “चोर तो चोरी करेगा ही, तुम क्यों अपना फोन लेकर बाहर निकल रहे हो.
लोगों ने भी कमेंट किए
इस पोस्ट पर लिंक्डइन पर करीब 126 कमेंट्स आए हैं, जिनमें यूजर्स ने अपने अपने एक्सीपीरियंस शेयर किए हैं. एक युवक ने अपने साथ हैदराबाद में हुए इसी तरह के वाक्या के बारे में पुलिस की कार्यप्रणाली को शेयर किया है. जितने भी यूजर्स ने कमेंट किए हैं, सभी ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं और कहा कि पुलिस सहयोग नहीं करती है. गौरतलब है कि युवती की प्रोफाइल के अनुसार वह बैंगलौर में नौकरी करती है.
Chandigarh,Chandigarh,Chandigarh
February 07, 2025, 14:09 IST
[ad_2]