in

गजब! मान्यता 5वीं तक, एडमिशन 8वीं तक ले रहे…हरियाणा के शिक्षा मंत्री ढांडा के जिले में 183 फर्जी स्कूल Haryana News & Updates

गजब! मान्यता 5वीं तक, एडमिशन 8वीं तक ले रहे…हरियाणा के शिक्षा मंत्री ढांडा के जिले में 183 फर्जी स्कूल Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana Fake Schools: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के जिले पानीपत में 183 फर्जी स्कूल चल रहे हैं. शिक्षा विभाग ने इन्हें अवैध घोषित कर अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों का एडमिशन न कराएं.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री के जिले में 183 फर्जी स्कूल मिले हैं.

हाइलाइट्स

  • हरियाणा के पानीपत में 183 फर्जी स्कूल चल रहे हैं.
  • शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों का एडमिशन न कराएं.
  • गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कार्रवाई की तैयारी है.

सुमित कुमार/ अंकित दुदानी

पानीपत चडीगढ़. हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के जिले में 183 फर्जी स्कूल चल रहे हैं. इन स्कूलों के पास शिक्षा विभाग की मान्यता नहीं है. इनमें 54 प्राइमरी (प्लेवे से 5वीं तक) और 129 मिडिल (5वीं से 8वीं) कैटेगरी के स्कूल शामिल हैं.

पानीपत के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक लिस्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि ये स्कूल सरकार के नियम-शर्तों को पूरा नहीं करते. ये स्कूल अवैध हैं. यहां पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई और उनके सर्टिफिकेट भी अवैध माने जाएंगे. हालांकि, इन पर कार्रवाई के बजाय शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों का एडमिशन इन स्कूलों में न कराएं. अगर ये स्कूल विद्यार्थियों का दाखिला करते हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

जिले में कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिनके पास 5वीं कक्षा तक की मान्यता है, लेकिन वे 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का दाखिला कर रहे हैं. इसके अलावा, कई स्कूलों को 10वीं तक मान्यता मिली हुई है, लेकिन वे 12वीं तक के दाखिले कर रहे हैं. इन स्कूलों के खिलाफ भी विभाग कार्रवाई करेगा. इसे लेकर ब्लॉक स्तर पर शिक्षा विभाग ने टीमें गठित की हैं.

चंडीगढ़ में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में कहा कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी है और जो गैर कानूनी चीजें हैं, उन पर शिकंजा कसा ही जाना चाहिए. महिपाल ढांडा ने कहा कि अभी हमारी एक बैठक और होनी है जिसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा. विभाग ने जो लिस्ट जारी की है, वह अपना काम कर रही है. अभी एक बैठक और होनी है, उसके बाद कोई फैसला होगा.

ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के ऊपर मंथन 

महिपाल ढांडा ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के ऊपर हम गहन मंथन कर रहे हैं ताकि सभी लोगों को इसका फायदा मिले. इसलिए हम पूरा मंथन करके ही इसमें आगे बढ़ना चाहते हैं. अगले 15 दिन में ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव चालू करने की हम कोशिश कर रहे हैं. महिपाल ढांडा ने पट्टी कल्याण में हो रहे प्रशिक्षण शिविर पर बोलते हुए कहा कि समय-समय पर पार्टी के प्रशिक्षण शिविर होते रहते हैं. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में दो जगह पर आ रहे हैं. इसे लेकर आज हमारी बैठक होगी और पूरी रणनीति बनाई जाएगी.

homeharyana

ये क्या? शिक्षा मंत्री महिलापाल ढांडा के जिले में चल रहे 183 फर्जी स्कूल

[ad_2]

Motorola Edge 60 Fusion हुआ लॉन्च, इसके फीचर्स और कीमत ने करा दी मौज – India TV Hindi Today Tech News

Motorola Edge 60 Fusion हुआ लॉन्च, इसके फीचर्स और कीमत ने करा दी मौज – India TV Hindi Today Tech News

‘ऐसा लगा जैसे पिच क्यूरेटर पंजाब से थे’, LSG की हार के बाद जहीर खान ने ये बोलकर निकाला गुस्सा Today Sports News

‘ऐसा लगा जैसे पिच क्यूरेटर पंजाब से थे’, LSG की हार के बाद जहीर खान ने ये बोलकर निकाला गुस्सा Today Sports News