in

गजब की याददाश्त थी चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की : रघबीर छिल्लर Latest Haryana News

गजब की याददाश्त थी चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की : रघबीर छिल्लर  Latest Haryana News

[ad_1]


पूर्व विधायक एवं कर्नल रघबीर छिल्लर।

चरखी दादरी। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जिंदादिल इंसान थे। उनकी याददाश्त गजब थी। सालों पुरानी बातें भी उनके जेहन में रहती थीं। वह उन पर खुलकर चर्चा करते थे। ये बातें बाढड़ा से पूर्व विधायक एवं कर्नल रघबीर छिल्लर ने कहीं। उन्होंने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला से जुड़ीं अपनी यादें भी साझा कीं।

Trending Videos

पूर्व विधायक ने बताया कि वीरवार को ही वह गुरुग्राम में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला से मिले थे। उन्हें एक वैवाहिक समारोह का निमंत्रण भी दिया था। उन्होंने बाकायदा खाने के लिए पूछा और जलपान करवाकर परिवार की कुशलक्षेम की भी जानकारी ली थी। वैवाहिक कार्ड पढ़कर उन्होंने मुझसे पूछा कि कर्नल साहब शादी गांव में ही कर रहे हो, जहां मैं आपके वैवाहिक कार्यक्रम में आया था। कर्नल रघबीर छिल्लर ने बताया कि जब ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे तो उस दौरान वह उनके वैवाहिक कार्यक्रम में गांव आए थे। उन्हें वे बातें अब तक याद हैं। कर्नल छिल्लर ने कहा कि उनकी प्रशासनिक पकड़ व नेतृत्व उम्दा था। आज एक युग का अंत हुआ है। चौधरी साहब सदैव हमारे दिल में रहेंगे।

विधायक ने ओपी चौटाला के निधन पर जताया शोक

चरखी दादरी। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने शोक व्यक्त किया है। सांगवान ने कहा कि ओपी चौटाला व्यक्तित्व के धनी थे। एक अच्छे राजनेता भी थे। उनके निधन से हरियाणा की राजनीति को क्षति पहुंची है। ओपी चौटाला की अफसरों पर अच्छी पकड़ थी। इसी के चलते उन्होंने अपने सीएम कार्यकाल में बेहतर कार्य किया। जब चौटाला भाषण देते थे तो सब उनको शांत होकर सुनते थे। उनकी जाने की हानि कभी भी पूरी नहीं हो सकती है।

पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर जताया शोक

बाढड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर अनेक सामाजिक, राजनीतिक व उनके समर्थकों ने संवेदना प्रकट की है। इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावा, हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य महेंद्र शास्त्री, अधिवक्ता दरियाव सिंह ने ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। दरियाव सिंह ने कहा कि चौटाला किसानों, मजदूरों के मसीहा थे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में अथक मेहनत की।

[ad_2]
गजब की याददाश्त थी चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की : रघबीर छिल्लर

भूकंप के झटकों से कांपी नेपाल की धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता – India TV Hindi Today World News

भूकंप के झटकों से कांपी नेपाल की धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता – India TV Hindi Today World News

Bhiwani News: जगजीत सिंह के अनशन के समर्थन में धरने पर बैठे किसान Latest Haryana News

Bhiwani News: जगजीत सिंह के अनशन के समर्थन में धरने पर बैठे किसान Latest Haryana News